महराजगंज : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार 

महराजगंज : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, अभियुक्त गिरफ्तार 

महाराजगंज । नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को थाना घुघली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है। 

घटनाक्रम के मुताबिक थाना घुघली में 15 जनवरी को किशोरी के परिजनों ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि विवेक चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज जिसके द्वारा ग्राम घघरुआ खंडेसर की रहने वाली उनकी नाबालिग लड़की को शादी का झासा देकर उसको अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया और दुष्कर्म किया।मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये। इस पर थाना घुघली द्वारा गंभीर धाराओं के साथ पोक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। इसके बाद अभियुक्त की तलाशी में जुटी पुलिस ने 17.01.2025 शुक्रवार को सूचना के आधार पर अभियुक्त विवेक चौरसिया पुत्र संजय चौरसिया निवासी लक्ष्मीपुर एकडंगा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को ग्राम भुवनी तिवारी चौक से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया। 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह थाना घुघली, उनि0 रमेश पुरी , हे0का0 संजीव गौड़, प्रदुम्न सिंह शामिल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel