कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन ! कानपुर के औद्योगिक प्रसार में होगा महत्वपूर्ण

दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर काम करेगा केआरआईडीएकानपुर और पड़ोसी जनपदों का होगा तेज विकास 

कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन ! कानपुर के औद्योगिक प्रसार में होगा महत्वपूर्ण

कानपुर। कानपुर के निकट के जनपदों की सीमाओं को सम्लित करते हुए कानपुर के प्रसार एवं समग्र विकास के लिए केआरआईडीए  के गठन पर आयुक्त कानपुर मंडल विजेंद्र पण्डियन  ने  उपाध्यक्ष के.डी.ए., सचिव के.डी.ए., समन्वयक नीरज श्रीवास्तव और के.डी.ए. के नगर नियोजक मनोज कुमार के साथ मंथन करने के लिए बैठक की। 
 
आयुक्त ने कहा की केआरआईडीए के गठन का प्रस्ताव नीरज श्रीवास्तव ने मुख्य सचिव को दिया जिसपर उनके द्वारा इसके  औचित्य पर  सहमति देते हुए इसके गठन के लिए परीक्षण के निर्देश दिए , अपर मुख्य सचिव आवास एव शहरी  नियोजन ने मुख्य नगर नियोजक उत्तर प्रदेश तथा कानपुर विकास प्राधिकरण   से इसकी आवश्यकता आख्या ले.ली है   अब  शासन  के निर्देश  पर एक समिति  का गठन होगा।
 
उन्होंने कहा कि इसके गठन से निकटवर्ती प्रस्तावित जनपद फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, इत्यादि को सम्मिलित करते हुए कानपुर का प्रसार क्षेत्र निर्धारित किया जाएगा। आयुक्त ने बताया कि इसकी सीमाओं और  जनपदों के उपलब्ध डेटा को सम्मिलित 
 लड़ते हुए केआरआईडीए का क्षेत्र चिन्हित करने के लिए रिमोट सेंसिंग के साथ सोमवार को वर्चुअल बैठक की जाएगी। आयुक्त ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के सलाहकार  अवनीश अवस्थी भी कानपुर के विकास और केआरआईडीए के संबंध में बैठक करेंगे। 
 
उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण मदन सिंह  ने बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण सीमा अंतर्गत  क्षेत्र  घनी आबादी  बाला हो चुका है ऐसी स्तिथि में इसका प्रसार निकटवर्ती जनपद  तक करने से उन जनपदों के प्रसार तथा कानपुर के प्रसार की आवश्यकता को केआरआईडीए के गठन से पूरा किया जा सकता है। नीरज  श्रीवास्तव समन्वयक  ने. इसके औचित्य पर बताया की कानपुर , निकट जनपदों के लिए दिल्ली एन.सी.आर. की तरह है।
 
यहाँ के लोग कानपुर नगर में शिक्षा, व्यवसाय, उद्योग , चिकित्सा सेवा, मनोरंजन, हवाई-रेल यात्रा, इन्वेस्टमेंट तथा घरों इत्यादि के निर्माण के लिए कानपुर पर निर्भर हैं और कहीं ना कहीं कानपुर की अर्थव्यवस्था पर इन जनपदों का असंगठित योगदान है। 
 
कहीं ना कहीं कानपुर के शहरी क्षेत्र में इन जनपदों की असंगठित भागीदारी है। संगठित तरीके से इन जनपदों के साथ  कानपुर  के प्रसार और  विकास के दृष्टिगत K.R.I.D.A. की परिकल्पना कर  प्रस्ताव दिया गया। शासन के निर्देश पर संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी तथा संबंधित विधायक गणों को भी  समिति मे सम्मिलित किया जायेगा तथा समिति के माध्यम से विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजा  जाएगा जिस पर शासन द्वार।निर्णय लिया जायेगा। केआरआईडीए के गठन से कानपुर का विकास नोएडा की तरह हो सकेगा  कानपुर का औद्योगीकरण की बड़ी आवश्यकताएं पूरी हो सकेंगी। नगर का प्रसार हो जाने से कंजेस्शन में कमी आएगी और कानपुर की अर्थव्यवस्था और मज़बूत होगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel