आठवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल 

आठवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में खुशी का माहौल 

अम्बेडकरनगर। वर्तमान में सातवें वेतन मान का लाभ मिल रहा है।आठवां वेतनमान 2026 से लागू होना है । केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ राज्य कर्मचारियों तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। केन्द्र सरकार के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी की लहर है तो वहीं केन्द्र सरकार के संगठनों के साथ साथ राज्य सरकार के संगठनों के पदाधिकारियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार जताया है।
 
उन्होंने कहा कि हमारा प्रान्तीय नेतृत्व एवं केन्द्रीय नेतृत्व लम्बे समय से आठवें वेतनमान की मांग कर रहा है सरकार ने समय रहते हम सभी की मांग को पूरा करने का निर्णय लिया यह स्वागत योग्य है। तो वहीं चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ एवं उ.प्र.पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शिवकुमार मौर्य ने कहा कि बढ़ती मंहगाई से खर्च काफी बढ़ गये है आठवें वेतनमान लगने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खुश हैं कि उनका परिवार अब सामान्य जीवन जी सकेगा और कहा कि केंद्र सरकार के निर्णय से केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ लाखों राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों सेवा निवृत्त कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
 
ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय फैसला है इससे राज्य कर्मचारियों को भी फायदा होगा लोगों के हाथ में पैसा रहेगा तो व्यापार भी बढ़ेगा जिससे विकसित भारत का सपना साकार होगा ।हम सभी आशा करते हैं कि मंहगाई को देखते हुए सरकार शिक्षकों,कर्मचारियों एवं सेवा निवृत्त कर्मचारियों के हितो को ध्यान में रखते हुए फैसला लेगी।
 
खुशी जाहिर करने वालों में शिक्षक संघ से अरुण कुमार रुपेंद्र कुमार तिवारी, संजय तिवारी,ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के राम किशोर मौर्य, जिला मंत्री राम अजोर पंकज, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष दीप नारायण विश्वकर्मा, मोहम्मद इसरार, निजामुद्दीन, अवधेश सिंह,रामप्रीति गिरीश चंद्र, राम अजोर, पन्नालाल, राजेश कुमार गौतम, सियाराम राजभर,चतुर्थ श्रेणी महासंघ के संरक्षक प्रमोद सिंह, सिंचाई संघ के अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद,चालक संघ से सुरेश नायक, नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा,अमित कुमार आदि ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel