सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को हो रही है परेशानी

 सड़क क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को हो रही है परेशानी

सिद्धार्थनगर। सोहना नहर पक्की सड़क से रोहांवखुर्द गांव के प्राथमिक विद्यालय होते हुए गांव के उत्तर तक बनी 1 किलो मीटर  पक्की सड़क लगभग 15साल पहले बनी थी जो टूटकर क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। इसी सड़क से क्षेत्र के स्कूली बच्चों का आवागमन होता है। सड़क ठीक न होने के कारण  दुर्घटना का भय बना रहता है। 
 
ग्रामीण बब्लू पान्डेय , प्रताप कश्यप , प्रकाश गौतम ,गोविन्द प्रसाद पाण्डेय, कमलदेव‌ , अमरनाथ पान्डेय , जगन्नाथ पान्डेय , शत्रुघन पान्डेय आदि ने शासन  और प्रशासन से  सड़क निमार्ण करने कि मांग  की है। 
 
इस संबध में पीडब्लूडी विभाग के जेई  इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस मार्ग के निमार्ण कार्य के लिए  टेन्डर हो गया। जल्द ही सड़क बनना शुरू हो जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel