धनपुरी की सड़कों को निगल गया भ्रष्टाचार
- नवनिर्मित सड़क के भी उड़े परखच्चे पुरानी सड़के भी बेहाल
On

दिनेश चौधरी , शहडोल
धनपुरी।
धनपुरी नगर पालिका के विभिन्न वार्डों के अंतर्गत वैसे तो जगह-जगह सड़कों की हालत खराब है लेकिन धनपुरी अमरकंटक माडल रोड पर डामरीकरण कार्य किया गया था जो लगभग साल भर पहले बनीं और ध्वस्त हो गई। मुख्य मार्ग का यह आलम है तो नगर की भीतरी गलियों की स्थिति का अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है।
भ्रष्टाचार की खुली पोल
अटल द्वार से नगर पालिका कार्यालय तक दोनों तरफ की रोड कई किलोमीटर डामरीकरण कार्य नगर पालिका के ठेकेदार किया गया था लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी के चलते सड़क की हालात कुछ एक साल में ज्यो की त्यों हो गई। जगह जगह सडक से गिट्टी निकलने लगे और गड्ढे हो गए हैं। लाखो के रोड में गुणवत्ता की अनदेखी के चलते निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़े वाहनों के आवागमन से आजाद चौक से अटल द्वार स्थित माडल रोड पर कोल डस्ट का गुब्बारा ट्रक अपने पीछे छोड़ देता है जिससे शाम को मार्केट करने निकले वाले छोटे बड़े वाहन निकलते हैं जो कोल्ड डस्ट के चलते चलना दुश्वार हो गया है एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है।
जानलेवा कोल डस्ट बड़े वाहन निकलते देखा जा रहा है
अमरकंटक रोड पर बघइया नाला से अटल द्वार तक दोनों ओर सैकड़ो दुकान संचालित हैं इन दुकानदार कई माह से कोलडस्ट को लेकर लोगों की समस्याओं को बढ़ाता जा रहाहै गर्मियों के दिनों के दिनों में और परेशानी बढ़ जाएगी। सड़क के साथ-साथ उड़ने वाला कोल डस्ट लोगों के समक्ष एक बड़ी समस्या बनी हुई है। माडल रोड सडक पर पूरे दिन कोयले का डस्ट उड़ता है जिससे प्रतिदिन इस मार्ग से लोगों का आना जाना लगा रहता है और इसी मार्ग से ओवर लोड कोयला से भरी सैकड़ों ट्रकों का आना-जाना से सड़क पर कोयले के बड़े-बड़े टुकड़े गिर जाने के चलते वही कोयला कोल्ड डस्ट बनकर उड़ता है जिससे लोगों को स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
शीशा बंद कर निकल जाते हैं
अधिकारी भी अपने वाहनों से निकलते हैं लेकिन धूल डस्ट को लेकर अपनी गाड़ी का शीशा बंद कर निकल जाते हैं कोलडस्ट की समस्या से उन्हें क्या फर्क पड़ता है परेशानी तो राहगीरों को होती है जो सफेद कपड़े पहन कर अगर निकलते हैं तो काला हो जाता है एक बार इस मार्ग से निकलना मुश्किल भरा होता है।
टूट गया बाईपास का सपना
कोल्डेस्ट की समस्या को लेकर कालरी प्रबंधन बायपास मार्ग का निर्माण किया गया था जिससे लोगों को कोल्डेस्ट से राहत मिल गई थी लेकिन वर्षा के दिनों में छतिगस्त पुल से कालरी के कोयला से भरे बड़े बड़े वाहनों आना-जाना था लेकिन क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते कोयला भरी ट्रके मॉडल रोड होकर निकलती है जिससे कोल्डेस्ट को लेकर राहगीर दुकानदार परेशान है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List