जब जब धरती पर अधर्म व अन्याय बढ़ता है, तब तब भगवान स्वयं अवतरित होते हैं - आचार्य अवनीश शुक्ल जी महराज

उन्होंने सभी ऋण का वर्णन किया. महाराज जी ने कहा मांसाहार मनुष्य के क्रोध और अहंकार को बढ़ाता है

जब जब धरती पर अधर्म व अन्याय बढ़ता है, तब तब भगवान स्वयं अवतरित होते हैं - आचार्य अवनीश शुक्ल जी महराज

स्वतंत्र प्रभात जिला संवाददाता अमेठी - रवि द्विवेदी रिंकू 

मुसाफिरखाना,अमेठी।

हाजीगंज के शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के पांचवें दिन कथा व्यास आचार्य अवनीश शुक्ल महाराज ने श्रीकृष्ण लीला के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन किया। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग सुनते ही वातावरण नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा।
महाराज जी ने बताया कि जब-जब धरती पर अधर्म और अन्याय बढ़ता है, तब भगवान स्वयं अवतरित होते हैं. श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ, जहां उनके माता-पिता वसुदेव व देवकी कैद में थे। बाल गोपाल प्रकट होते ही अंधकारमय पूरा कारागार प्रकाश से जगमगा उठा।
अवनीश जी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की माखन चोरी लीला केवल एक बाल लीला नहीं, बल्कि गहरा आध्यात्मिक संदेश देता है. जिस प्रकार ग्वालबाल व गोपियां श्रीकृष्ण से प्रेम करती थीं, उसी तरह हमें भी अपने हृदय में भक्ति को स्थान देना चाहिए. बताया कि प्रत्येक मनुष्य को जीवन में चार ऋण (देव ऋण, ऋषि ऋण, पितृ ऋण, मानव ऋण) चुकाने होते हैं.

उन्होंने सभी ऋण का वर्णन किया. महाराज जी ने कहा मांसाहार मनुष्य के क्रोध और अहंकार को बढ़ाता है जबकि सात्त्विक भोजन से मन और आत्मा शुद्ध होता है, जिससे आध्यात्मिक उन्नति संभव होती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पत्नी को पति का सम्मान करना सिखाया गया है. पति-पत्नी का संबंध प्रेम, विश्वास और समर्पण पर आधारित होता है. पति को परमेश्वर मानने का अर्थ है कि उसमें ईश्वर का अंश देखना और पारिवारिक जीवन को प्रेममय बनाना है ।


इस मौके पर राम धीरज यादव,जंग बहादुर चौकीदार, राणा प्रताप यादव, प्रदीप यादव, राम बक्श, जोखन निषाद, मुकेश, अर्जुन, दिलीप साहू, रंजीत सहित आदि रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel