त्योहारों के प्रबंधन हेतु पूर्व प्लान बनाएं : एडीजी आलोक सिंह 

जालौन के पुलिस अधिकारियों  के साथ बैठक में दिए दिशा-निर्देश 

त्योहारों के प्रबंधन हेतु पूर्व प्लान बनाएं : एडीजी आलोक सिंह 

कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, आलोक सिंह ने आज झांसी रेंज के जनपद जालौन की पुलिस लाइन में एक बैठक कर समस्त पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि आगामी त्योहारों में पुलिस विशेष सतर्कता बरते।
 
अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, आलोक सिंह द्वारा जनपद जालौन भ्रमण दौरान रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी के साथ आगामी त्योहार व कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व आगामी त्योहारों में भीड़ नियंत्रण, रुट डायवर्सन यातयात प्रबंधन आदि का पूर्व से प्लान तैयार करें तथा अराजकतत्वों पर पैनी नजर रखें।
त्योहारों के प्रबंधन हेतु पूर्व प्लान बनाएं : एडीजी आलोक सिंह 
एडीजी जोन आलोक सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए फिर अपराधी कोई भी हो। गोष्ठी में श्री केशव कुमार चौधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी व डॉ0 दुर्गेश कुमार, पुलिस अधीक्षक, जनपद जालौन उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel