शिवद्वार धाम पर हर्षोंउल्लास के साथ संपन्न हुआ महाशिवरात्रि का पर्व ।
शिवालय में उमड़ी भक्तों की भीड़

अमित मिश्रा ( संवाददाता)
घोरावल/सोनभद्र-
स्थानीय तहसील में स्थित शिव पार्वती मंदिर सत्तद्वारी (शिवद्वार धाम) पर शिवरात्रि महापर्व बहुत धूम धाम से मनाया गया बताते चले कि शिवद्वार धाम जनपद सोनभद्र का अति लोकप्रिय मंदिर है जहाँ शिवरात्रि महापर्व के पावन अवसर पर बहुत बड़ा मेला का आयोजन हुआ। जिसमे लगभग लाखों भक्तो का भीड़ लगा।
प्रशासन कि ओर से पुलिस विभाग,स्वास्थ्य विभाग,पीडब्ल्यूडी,विकाश खंड,राजस्व एवं आपदा विभाग इत्यादि के संयुक्त टीम के शकुसल प्रयास से मेला संपन्न हुआ। वही मंदिर प्रबंध समिति शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति कि ओर से भव्य प्रसाद (भंडारे )का आयोजन कराया गया । संस्था के संरक्षक क्रांति ब्रह्मा अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र उपाध्यक्ष श्रीकांत दुबे,सचिव शिवनारायण सिंह सदस्यगण सर्वेश,शिवप्रसाद,कुंजबिहारी, ठाकुर प्रसाद,रामनिहोर,विनीत ,अमित,सूर्यकांत,सुप्रीत,राजन आदि संस्था से लगे वालंटियर के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ बताते चले कि जिला प्रशासन कि ओर से व्यवस्था बिल्कुल चुस्त दुरुस्त मिली। मंदिर प्रांगण में भक्तो द्वारा शांति पूर्वक दर्शन पूजन का क्रम चला। मंदिर परिसर में अनियमित रूप से दुकान लगने से भक्तो को असुविधाओं और कठिनाइयो का सामना करना पड़ा ।
श्रावण मास में आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर द्वारा भक्तों के सुविधाओं को देखते हुए स्वयं मंदिर पर मेला का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर से सभी दुकानों को हटवा दिया गया था लेकिन इस महाशिवरात्रि पर्व पर कुछ स्थानीय प्रशासन के लापरवाही से दुकानों को नहीं हटवाया गया । सफाई कर्मचारी और पुलिस बल के अथक परिश्रम से मेले को सकुशल संपन्न करवाया गया ।
मंदिर संस्था कि ओर से मांग किया गया कि श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए मंदिर का सौंदरीकरण किया जाना अति आवश्यक है। जिससे भक्तो को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े । इस अवसर पर एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार नटवर सिंह,क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय ,एसएचओ कमलेश पाल,चौकी प्रभारी शिवद्वार रामग्यान यादव,प्रधान सियाराम यादव,अमित,श्रीकांत,रविंद्र,राजन,सुप्रीत,रामनीहोर समेत आदि लोग सेवा भाव में उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List