क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट एवं राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना ने दी श्रद्धांजलि
श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन

वीरेंद्र कुमार (संवाददाता)
ओबरा/ सोनभद्र-
देश के अमर सपूत क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट और राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। दोनों कार्यक्रमों में चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।राष्ट्रीय नवनिर्माण योग सेना के बैनर तले गांधी मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा चाचा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल 'दयालु' उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में आनंद पटेल 'दयालु ने कहा कि"देशभक्ति की भावना बचपन से ही बच्चों में जागृत होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हर क्लास के पाठ्यक्रम में क्रांतिकारियों की किताबें अनिवार्य रूप से शामिल की जाएं। यदि कोई व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर, नेता या अभिनेता बने, तो उसमें देश के लिए काम करने का जज्बा होना चाहिए। यह भावना तभी जागृत होगी जब बचपन से ही क्रांतिकारी विचारधाराओं की शिक्षा दी जाएगी। इसी क्रम में राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह चाचा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और हर व्यक्ति को क्रांतिकारी विचारधाराओं को आत्मसात करने की जरूरत है।
वहीं चोपन रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल 'दयालु' ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय योग गुरु झल्लन शर्मा और राष्ट्रीय योग संरक्षक धनराज सिंह ने भाग लिया। आनंद पटेल 'दयालु' ने अपने संबोधन में कहा कि
"देशप्रेम की भावना बच्चों में तभी जागेगी जब उन्हें बचपन से क्रांतिकारी विचारधाराओं की शिक्षा मिलेगी। राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट लगातार इस दिशा में प्रयासरत है कि समाज के हर वर्ग को क्रांतिकारी विचारधाराओं से प्रेरित किया जाए।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब महताब आलम ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता जनाब सिब्बू शेख, प्रदेश सचिव विकास कुमार गौड़, जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी, वरिष्ठ सहयोगी लाल बहादुर यादव चाचा , विनोद जायसवाल, रामबाबू सोनकर, विनोद चौहान , जनाब शरीफ खान बबलू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने चंद्रशेखर आजाद अमर रहें के नारों के साथ उनके विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List