अलीगंज के सेक्टर-Q चौराहे पर बेकाबू कार ने मचाया तांडव

फुटपाथ पर खड़ी बुलेट समेत कई गाड़ियों को रौंदा, राम राम बैंक चौराहे पर गाड़ी छोड़कर भागा चालक

अलीगंज के सेक्टर-Q चौराहे पर बेकाबू कार ने मचाया तांडव

लखनऊ।अलीगंज
 
राजधानी के अलीगंज इलाके में रविवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब सेक्टर-Q चौराहे पर एक बेकाबू कार ने फुटपाथ पर खड़ी बुलेट समेत कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ी और एक-एक कर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती गई, जिससे मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
 
हादसे के बाद चालक राम राम बैंक चौराहे के पास पहुंचा, जहां गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
 
स्थानीय लोग आक्रोशित, पुलिस जांच में जुटी
 
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। लोगों का कहना है कि हादसे में बड़ी जनहानि भी हो सकती थी, क्योंकि चौराहे और फुटपाथ पर अक्सर लोग बैठे रहते हैं। गनीमत रही कि घटना के वक्त फुटपाथ पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।आरोपी गाड़ी राम राम बैंक चौराहे के पास छोड़कर भाग निकला l
 
फिलहाल, पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी और चालक की पहचान में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel