डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

योजना के तहत ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत होने के पश्चात बैंक द्वारा डिस्बर्समेंट में विलंब पर डीएम ने जताई नाराजगी , सुधार न होने पर कड़ी कारवाही की दी चेतावनी

डीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बलरामपुर- युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में डीएम ने बैंकवार योजना के तहत ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत एवं डिस्बर्समेंट किए जाने की समीक्षा की , उन्होंने कहा कि सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत युवा उद्यमियों को 05 लाख रुपए तक की परियोजना के लिए चार वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने निर्देश दिया कि योजना के तहत बैंक में तय समय सीमा के अंदर ऋण आवेदन पत्रों का स्वीकृति एवं डिस्बर्समेंट किया जाए।
 
ऋण आवेदन पत्र में कोई कमी है तो उसको लाभार्थी से बात करके एक बार में ही दूर कर लिया जाए , बिना वजह लाभार्थी को बैंक के चक्कर न लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों से रैंडम वार्ता की जाएगी , अगर बेवजह बैंक बार बार बुलाए जाने की शिकायत मिलती है तो संबंधित बैंक के विरुद्ध कारवाही के लिए उच्च स्तर को लिखा जाएगा। उन्होंने ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत किए जाने के सापेक्ष डिस्बर्समेंट में कम प्रगति पर एसबीआई के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध रेजिनल हेड ऑफिस को पत्र लिखे जाने का निर्देश दिया। कहा कि सभी बैंक ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत के सापेक्ष शत प्रतिशत डिस्बर्समेंट सुनिश्चित करें।इस दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel