चौकी इंचार्ज रोडवेज थाना कोतवाली की सिथिलता से होमगार्ड न्याय के लिए बार-बार काट रहा चौकी का चक्कर

विवेचक उमेश वर्मा चौकी इंचार्ज रोडवेज थाना कोतवाली की सिथिलता से होमगार्ड विभाग का कर्मचारी न्याय के लिए बार-बार काट रहा चौकी का चक्कर

चौकी इंचार्ज रोडवेज थाना कोतवाली की सिथिलता से होमगार्ड न्याय के लिए बार-बार काट रहा चौकी का चक्कर

बस्ती- रमाकान्त पाण्डेय पुत्र श्री हनुमान सरन पाण्डेय साकिन डूड़ी कैथोलिया थाना दुबौलिया जिला बस्ती तथा कप्तानगंज थाना जनपद बस्ती में कार्यरत होमगार्ड है प्रार्थी का एचडीएफसी बैंक के शाखा रोडवेज चौराहा बस्ती में खाता है जिसका खाता सं0 50100506446026 है जिसका डेबिट कार्ड सं0 6521660250149125 है प्रार्थी के खाते से विगत दिनांक 06/09/2023 को 25673 रूपया निकल गया था जिसके क्रम में  बैंक ने दिनांक 04/09/2023 प्रार्थी के उक्त खाते का यूपीआई ट्रांजैक्शन बंद कर दिया गया थाl 
 
प्रार्थी एचडीएफसी बैंक शाखा कप्तानगंज पर गया लेकिन प्रार्थी का यूपीआई ट्रांजैक्शन चालू नहीं हो पाया प्रार्थी के खाते से दिनांक 06/09/2023 को फर्जी एटीएम से स्विप मशीन द्वारा किसी दुकान से 25673 रूपया का JIO शॉपिंग कर लिया गया प्रार्थी ने पुलिस विभाग व बैंक के तमाम अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थी के खाते में दिनांक 22/09/2023 को 25673 रुपया खाते में वापस आ गया प्रार्थी पैसा निकालने की कोशिश किया पर पैसा नहीं निकल पाया जब बैंक पर संपर्क किया तो बैंक द्वारा कहा गया कि आपके खाते की जांच हो रही है जांच खत्म होने पर आपको पैसा मिल जाएगाl
 
बैंक कर्मचारियों ने बताया 25673 रुपया होल्ड कर दिया गया है दिनांक 18/11/2023  को जांच समाप्त हो गई तो बैंक अधिकारियों द्वारा 25673 रुपया प्रार्थी के खाते से काट लिया गया जिससे प्रार्थी बैंक के खिलाफ कोर्ट में 156 (3) CRPC का बाद दाखिल किया जिसमें मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना करने का आदेश हुआ दिनांक 11/05/2024 को मु0 अ0 0210/24 धारा 420 406 IPC में  दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और जिसकी विवेचना रोडवेज चौकी इंचार्ज को मिला विवेचना मिलने के बाद उनका ट्रांसफर हो गया पुनः विवेचना रोडवेज चौकी के इंचार्ज  उमेश वर्मा को मिला जो बैंक अधिकारियों के साथ में काफी लंबे समय तक बातचीत करते-करते अब लगभग 2 महीने से  फाइनल रिपोर्ट लगाने के फिराक में हैl 
 
जबकि बैंक अधिकारियों द्वारा यूपीआई ट्रांजैक्शन 04/09/2023 को बन्द कर दिया गया था प्रार्थी के खाते में सैलरी दिनांक 05/09/2023 को लगभग शाम 8:00 बजे आया और पैसा प्रार्थी के खाते से 06/09/2023 को स्विप मशीन द्वारा एटीएम सं0 ××××9125 A JIO शॉपिंग किया गया है प्रार्थना पत्र देने के बाद दिनांक 22/09/2023 को पैसा वापस आ गया और दिनांक 18/11/2023 को बैंक द्वारा पैसा पुनः काट लिया गया प्रार्थी का यूपीआई ट्रांजैक्शन बैंक द्वारा बन्द करना और खाते में पैसा वापस आने के बाद पुनः काटना यह प्रमाणित करता है की बैंक के साजिश से ही पैसा निकाला गया हैl 
 
इसमें बैंक पूरी तरह से सम्मिलित  है कोर्ट द्वारा जांच कर आख्या तलब कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया है आख्या विवेचक रोडवेज चौकी इंचार्ज  उमेश वर्मा  के पास उपलब्ध है। प्रार्थी जो कि विभागीय कर्मचारी (होमगार्ड) है उसके द्वारा लगातार संपर्क करने पर चौकी इंचार्ज कई बार मौखिक और फोन पर बताए की बैंक ग्राहक की संतुष्टि हेतु खाते में पैसा भेज दिया और कुछ समय बाद फिर उसे वापस ले लिया अर्थात इससे स्पष्ट होता है कि बैंक कर्मचारी पूरी तरह दोषी है लेकिन इतनी बात जानने के बाद भी विवेचक उमेश वर्मा चौकी इंचार्ज रोडवेज बैंक कर्मचारियों को दोषी करार देने से भाग रहे हैंl 
 
और न्यायालय की फाइल को दबा कर बैठे हैं ऐसे में उनके विभाग का ही कर्मचारी (होमगार्ड) न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है इतना अंतराल बीत जाने के बाद कोई भी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत न करना चौकी इंचार्ज रोडवेज के ऊपर संदेह का घेरा उपस्थित करता है अब देखना यह है कि FR लगाकर चौकी इंचार्ज रोडवेज उमेश वर्मा अपना पल्ला झाड़ते हैं या दोषी व्यक्ति को दोषी करार देकर फाइल को न्यायालय में प्रस्तुत करते हैं l

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel