मुख्य विकास अधिकारी भदोही द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल निर्माण योजना का किया गयानिरीक्षण
On

भदोही - दिनांक 4 मार्च 2025 को मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी द्वाराजल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड अभोली में अभोली पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता जल निगम खंड विकास अधिकारी अभोली व कार्यदाई संस्था G A इंफ्रा संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे I सत्यापन के दौरान पाया गया कि इस परियोजना का सर्टिफिकेशन जनवरी 2024 में हो गया है किंतु टेस्टिंग के बाद आज तक जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई है I
टैब कनेक्शन का कार्य भी पूरा नहीं किया गया है I संस्था द्वारा घरों के पास जो टैब कनेक्शन किए गए हैं उसमें प्लास्टिक की टोटी लगा है तथा किसी भी प्वाइंट की ग्राउटिंग नहीं की गई है I संस्था द्वारा रोड रेस्टोरेशन का भी कार्य नहीं किया गया है बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर कई रोड का रेस्टोरेशन कार्य किया गया है I जनवरी 2024 में सर्टिफिकेशन होने के पश्चात भी अभी जलापूर्ति न कराए जाने पर संस्था के प्रतिनिधि को कड़ी चेतावनी दी गई I
मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया वे 15 दिन के अंदर समस्त कनेक्शन को पूर्ण कराते हुए मानक के अनुसार कार्य पूर्ण करा कर जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं I अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया जाता है कि वह सर्टिफिकेशन के बाद भी इस परियोजना से जलापूर्ति ना होने के संबंध में संस्था के विरुद्ध नियमानुसार करवाई कराया जाना सुनिश्चित कराएं I
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List