होली, ईद उल फितर को लेकर डीसीपी ने दिये दिशा निर्देश 

होली, ईद उल फितर को लेकर डीसीपी ने दिये दिशा निर्देश 

कानपुर। आज पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त पूर्वी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें आगामी त्यौहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था व सद्भाव बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। होली, अलविदा जुमा, ईद-उल-फितर के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ बैठकें आयोजित कर शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया गया। 
 
⁠प्रीवेंटिव एक्शन पर जोर: किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और पहले से ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ⁠अपराधियों की पहचान और सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा: संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने, गश्त तेज करने के निर्देश दिए। ⁠त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। ⁠मीटिंग में अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त व सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel