लायंस क्लब गंगा का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न‌ और दीपक गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए।

लायंस क्लब गंगा का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न‌ और दीपक गुप्ता नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए।

शहर वाराणसी,‌
कमलेश कुमार पांडेय 
 
वृहस्पतिवार को समाज सेवी संगठनों में से एक लायंस क्लब की शाखा लायंस क्लब वाराणसी गंगा का होली मिलन समारोह होटल इलैगंस वाराणसी मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गवर्नर लायन दीपक अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष रीजन चेयरपर्सन लायन अजातशत्रु सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन मोहम्मद अमान ने अतिथियों का स्वागत एवं माल्यार्पण किया।
 
कार्यक्रम में सभा में आए सभी लायन साथियों ने क्लब के निर्वाचित  अध्यक्ष चुने जाने पर लायन दीपक गुप्ता तालियां बजाकर अभिनंदन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने नए सत्र अध्यक्ष लायन दीपक गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं क्लब को सफलता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रण लिया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
 
लायंस क्लब का मूल मंत्र ही सेवा है और डिस्ट्रिक्ट में 3000 सदस्यों के माध्यम से सेवा लगातार की जा रही है। लायंस क्लब वाराणसी गंगा द्वारा प्रत्येक रविवार को गरीब लोगों को निशुल्क खिचडी, साड़ी, फल वितरण किया जाता है। तथा समय समय पर गरीब कन्याओं का विवाह एवं निर्धन बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण, मेडिकल जांच शिविर  दवा आदि वितरण का कार्य निरंतर किया जाता रहा है।
 
उक्त अवसर पर लायन कमलेश जिंदल, पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल, रीजनल चेयर पर्सन लायन अजात शत्रु सिंह,क्लब के अध्यक्ष लायन मोहम्मद अमान, सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक मौर्य, अनिल जैन, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ सीपी सिंह, रमेश गुप्ता, प्रदीप कुशवाहा, पंकज क्वात्रा, सुजीत पाल, डॉ संजय गुप्ता, ज्योति प्रकाश, विरेन्द्र सिंह, जितेंद्र कुमार, पवन सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel