चुनाव के लिए मजबूती से तैयार है जदयू0
गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में हुई बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक : जिला संगठन प्रभारी
On

गोपालगंज ( बिहार )-
जनता दल यूनाइटेड सिवान द्वारा जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा के तीनों प्रखंड में बारी बारी समीक्षा हुई जिसमें 10 बजे बसंतपुर प्रखंड के गांधी आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह विधानसभा प्रभारी पशुपति नाथ पटेल राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी शामिल रहे जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि जिले के सभी विधानसभा की समीक्षा लगातार किया गया आज यह अंतिम विधानसभा की समीक्षा किया जा रहा है।
पंचायत अध्यक्ष और बूथ कमिटी ही पार्टी के सबसे मजबूत स्तंभ है जिनके बदौलत ही हम कोई भी चुनाव जीतते है इसलिए आज आज से चुनाव तक का समय पार्टी के लिए समर्पित कर दे ताकि आगे जो हमलोगों का लक्ष्य है 2025 फिर से नीतीश और 225 को पूरा कर बिहार में पुनः नीतीश कुमार की सरकार स्थापित कर बिहार में अमन चैन शांति को स्थापित रखते हुए बिहार को विकसित बनाने के संकल्प को पूरा करे साथ ही जिला अध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने बूथ बार समीक्षा कर सभी साथियों से अपने नेता सूबे बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समाज के सभी वर्गों के कार्यों को धर द्रव जा कर बताने की जरूरत है।
ताकि कोई भी भ्रम ना फैला सकें आगे बैठक में गोरेयाकोठी विधानसभा के राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी ने कहा आपलोगो के बदौलत हम गोरेयाकोठी विधानसभा में इतना मजबूत है कि अगर नेतृत्व गोरेयाकोठी लड़ेगा तो सबसे अधिक मतों की अंतर जीत सुनिश्चित है साथ ही 1 बजे से लकड़ी नबीगंज प्रखंड की बैठक भोपतपुर पंचायत भवन पर तथा 3 बजे से गोरेयाकोठी प्रखंड की बैठक मुस्तफाबाद बाजार में की गई बैठक में जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल, जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, विधानसभा प्रभारी पशुपति नाथ पटेल , राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, जिला प्रवक्ता सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष अमोद प्रियदर्शी , हरेराम कुशवाहा , संदेश महतो , शिवजी ठाकुर , आजाद खान ,मनोज सिंह आदि शामिल रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
राज्य

Comment List