अनपरा में महावीरी झंडा शोभायात्रा मे उमड़ा ऐतिहासिक जन सैलाब ।

महावीरी झंडा शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में चाक-चौबंद दिखी सुरक्षा व्यवस्था।

अनपरा में महावीरी झंडा शोभायात्रा मे उमड़ा ऐतिहासिक जन सैलाब ।

महावीरी झंडा शोभा यात्रा

अजयंत सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा /सोनभद्र-

अनपरा की सरजमीं झंडे व अबीर गुलाल से केसरिया रंग में रंग गई। सड़क पर आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। संख्या इतनी कि कैमरे कैद ही नहीं कर पाए तथा झांकियां इतनी कि गिनते-गिनते आंखें थक गईं। क्या बूढ़े, क्या युवक क्या महिलाएं व क्या बच्चे सभी ने भारी उत्साह के साथ जुलूस में सहभागिता की। जुलूस में शामिल होने की उमंग यह रही कि बाजारों में दुकानों में सन्नाटा पसर गया मानों संपूर्ण परिक्षेत्र जुलूस का हिस्सा बन गया हो।

वाद्य यंत्रों व श्रद्धालुओं द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम का उदघोष झांकिया,डीजे साथ मे थिरकता जन सैलाब। जय जय भवानी जय श्रीराम जय बजरंगबली एवं राधे-कृष्ण का उद्घोष करते हुए लोगों ने मंगल के दिन निकलने वाले इस महावीरी झंडा जूलूस को ऐतिहासिक बना दिया। पूरा परिक्षेत्र महावीरी झंडे से पट गया। अनपरा बाजार के सोनारी गली में स्थित दुर्गा मंदिर सहित दस अन्य देवी मंदिरों से एक साथ निकले जूलूस में शामिल हजारों श्रद्धालु रहे शामिल।

इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह तथा उमंग देखने लायक था। अनपरा के अलावा दुराशनी मंदिर औड़ी, काशीमोड़,कोलगेट रेनुसागर , डीबुलगंज से भगवा महावीरी झंडा लिये हजारों की संख्या में लोग अनपरा में महावीरी झंडा शोभायात्रा में शामिल हुये। वही मंगल होने के चलते लोगों ने एक दूसरे को रंग तथा गुलाल से सराबोर कर दिया। झांकियों में कहीं भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहे थे तो कहीं भगवान राम की वानरी सेना के विभिन्न पात्र अनेकों अस्त्र शस्त्र से अपना शक्ति परीक्षण कर रहे थे।

वही मा काली अद्भुत झांकी तथा जूलूस मे आधुनिक मोटर वाहन तो थे वही सुसज्जित रथ भी थे। जय श्रीराम के गगदभेंदी उद्घोष के साथ डीजे की धुन पर थिरकते हुए हनुमान भक्त पूरे माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। अनपरा बाजार से निकले जूलूस पर गलियों तथा सड़कों से गुलाल उड़ा रहे थे, लोग इत्र की बौछार कर रहे थे, जगह-जगह शर्बत तथा अन्य पेय तथा खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई थी।

राम मंदिर अनपरा , अनपरा बाजार से राजपूत एण्ड सन्स, नूरिया मोहल्ला, डीह बाबा अनपरा बाजार, एटीपी कॉलोनी होते हुए शिवमंदिर से हाथी पार्क, काशीमोड़, औडी मोड़, लैंको कॉलोनी गेट, रेनूसागर मोड, कोलगेट, राम मंदिर आकर समाप्त होगी। जगह जगह पे सभी लोगों के जलपान की व्यवस्था थी।अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम बैसवार एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा अपर्णा मिश्रा के नेतृत्व में नगर पंचायत की टीम ने पेय जल, साफ सफाई की सराहनीय व्यवस्था की थी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये एसडीएम दुद्धि निखिल कुमार ,पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सीओ लाइन ,अनपरा एसएचओ शिव प्रताप बर्मा, एसएचओ ओबरा राजेश कुमार सिंह ,शक्तिनगर एसएचओ कुमुद शेखर सिंह ,चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश सिंह सहित कई जगहों की पुलिस लगी रही। वालंटियरो की अनुशासन के चलते इन्हे खास मशक्कत नहीं करना पड़ा।

महावीरी झंडा शोभायात्रा में राम ध्वज के साथ औड़ी सेवा समिति नव युवक संघ ,महावीरी शोभायात्रा गरबन्धा , महावीरी झंडा सेवा समिति कोलगेट रेनुसागर ,हिन्दू युवा मंच बजरंग नगर महावीरी सेवा समिति अनपरा,जन कल्याण समिति कौवानाला,महावीरी सेवा समिति बीना रोड ,अष्टभुजा मंदिर डीबुल गंज सहित दर्जनों समितियों ने आकर्षक झाकिया लगाई।इस अवसर पर के सी जैन आर डी सिंह,के सी जैन ,प्रमोद शुक्ला ,केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता,कृष्णा सिंह,मनीष श्रीवास्तव, संजय पाठक,अजय ,रविजीत सिंह कंग,रतन कुमार गुप्ता सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel