सलैयाडीह गांव में पति से नाराज महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, जिला अस्पताल रेफर

विंढमगंज थाना क्षेत्र की घटना

सलैयाडीह गांव में पति से नाराज महिला ने फांसी लगाकर  की आत्महत्या की कोशिश, जिला अस्पताल रेफर

परिजनों में मची अफरा तफरी

नीतीश कुमार (संवाददाता) 

दुद्धी / सोनभद्र -

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव में घरेलू कलह से परेशान एक महिला ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की। महिला 42 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी नवल किशोर ने घर के कमरे में फांसी लगा ली, लेकिन वक्त रहते परिजनों ने उसे देख लिया और फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

महिला के पुत्र ने बताया कि घरेलू मामलों को लेकर माता पिता के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से और मानसिक तनाव में आकर निर्मला देवी ने घर के एक कमरे में फांसी लगा ली।परिजनों को इसकी जानकारी होते ही निर्मला को फंदे से तुरंत नीचे उतारा गया। उस समय वह बेहोश थी। आनन-फानन में उसे रविवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। 

जहां मौजूद डॉक्टर शाह आलम अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर बताई और उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।महिला के पुत्र दीपक कुमार ने बताया, “पिछले कुछ समय से माता पिता के बीच लगातार कहासुनी हो रही थी। मैं जब घर पर नही था, तभी दोनों में फिर से झगड़ा हुआ और मां ने फांसी लगा ली।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel