सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

सांसद प्रतिनिधि ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन


मेसरा/राँची/झारखंड: 

कांके प्रखंड के नेवरी पंचायत में एवन पब्लिक स्कूल विकास में 25 केबीए के ट्रांसफॉर्मर दो बार लगी थी जो मुश्किल से 4 दिन भी नहीं चली, और इसके कारण उक्त क्षेत्र के ग्रामीण लोग महीने भर इस विद्युत बाधित की समस्या को लेकर अंधकार में रहे। वहीं गामीणों की वीवशता को देखकर साधो उरांव पूर्व मुखिया नेवरी पंचायत एवं भाजपा के विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर महतो के अथक प्रयास से और राँची लोकसभा के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ व स्थानीय विधायक समरी लाल के सौजन्य से 63 केबीए का ट्रांसफार्मर आवांटित कराया गया।

उक्त 63 केबीए विद्युत क्षमता ट्रांसफॉर्मर का विधिवत उद्घघाटन सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो एवं साधो उरांव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नेवरी विकासवासी उपस्थित थे।बता दे की उक्त ट्रांसफॉर्मर को जले हुए लगभग एक महीना हो गया था। तब से गांवों के लोग अँधेरे में रहने पर विवस थे। राँची सांसद प्रतिनीधि संजय सेठ ने इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से लगातार संपर्क करते हुए बातकर कर समस्या समाधान का आग्रह किया। 

सांसद एवं विधायक के पहल पर पुनः 8 जनवरी को उक्त ट्रांसफार्मर को बदला गया। जिसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो एवं पूर्व मुखिया साधो उरांव ग्रामीणों के साथ मिलकर किया। मौके पर कामेश्वर महतो विधायक प्रतिनिधि, साधो उरांव पूर्व मुखिया, मिथलेश मुंडा, साकेत रंजन,सृस्टि महतो, नंदलाल ठाकुर, दीनदयाल शर्मा,संजय चौबे, बिनोद करमाली,रितेश ठाकुर, सुमित धयानी, रोहित कुमार, सागर कुमार आदि उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel