PM मोदी से मुलाकात के बाद उलझे हुए नज़र आये अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन

स्वतंत्र प्रभात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उभरती प्रौद्योगिकियों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे क्षेत्रों सहित भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की। इससे पहले, जो बाइडेन नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बैचेन दिखाई दिए। बाली में चल रहे G20 सम्मेलन के दौरान जो बाइडेन एक दूसरे के निकट अपनी सीट पर बैठने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुद आगे बढ़ कर हाथ मिलाया। इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने ‘क्वाड’ और ‘I2U2’ जैसे नये समूहों में भारत तथा अमेरिका के करीबी सहयोग पर संतोष जताया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बाली में G20 लीडर्स समिट से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडन से मुलाकात की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उन्होंने ‘महत्वपूर्ण’ और उभरती प्रौद्योगिकियों, एडवांस्ड कंप्यूटिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता आदि जैसे भविष्योन्मुखी क्षेत्रों में सहयोग सहित प्रगाढ़ होती भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List