प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे पति पत्नी के साथ पल्सर सवार तीन युवकों ने की छिनती, पुलिस जांच में जुटी 

प्रीतिभोज में शामिल होने जा रहे पति पत्नी के साथ पल्सर सवार तीन युवकों ने की छिनती, पुलिस जांच में जुटी 

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर-प्रीतिभोज में अपने पति के साथ शामिल होने जा रही महिला के साथ पल्सर सवार तीन युवकों ने तमंचा लगाकर की छिनैती, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़कर कर रही पूछताछ।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा कुमारगंज निवासी धर्मेंद्र मौर्या पुत्र अमरनाथ मौर्या अपनी पत्नी श्रीमती व 10 साल के बेटे के साथ शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे मोटरसाइकिल से सिधौना गांव निवासी राम कुमार मौर्या के बेटे कुलदीप के प्रीत भोज में शामिल होने जा रहे थे।

1111111111
 पल्सर सवार तीनों युवकों ने सिधौना गांव से लगभग 500मीटर पहले ओवरटेक कर मोटरसाइकिल को रोक लिया और तमंचा लगाकर श्रीमती की सोने की तीन तल्ला की झुमकी, लॉकेट व सीकड़ छीनते हुए मारपीट कर फरार हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही कुमारगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
फिलहाल पुलिस ने तीन संदिग्धों को कस्बा कुमारगंज से पकड़ कर पूछताछ में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज शिवबालक का कहना है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल  मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel