अधिकारियों की लापरवाही बनी राहगीरों के लिए जानलेवा

अधिकारियों की लापरवाही बनी राहगीरों के लिए जानलेवा

अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर पहले अम्बेडकर नगर - अयोध्या मार्ग पर नगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण तो किया गया लेकिन टूटी हुई संकरी पुलिया का चौड़ीकरण नहीं किया जाना राहगीरों के लिए जी का काल बना हुआ है।

       जानकारी के लिए बताते चले कि अम्बेडकर नगर अयोधया मार्ग पर रघुराजी एग्रो फैक्टरी के सामने टूटी हुई संकरी बिना रैलिंग वाली पुलिया है। जो कि रोड पर आने जाने वालों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। यहाँ आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कभी कार तो कभी मोटरसाइकिल सवार रेलिंग विहीन संकरी पुलिया की नीचे गिर जाते हैं। जानकारी मिली कि रविवार की देर शाम को दूल्हे को लेकर जारही डिज़ायर कार पुलिया के नीचे जा घुसी लेकिन भगवान का शुक्र था कि कोई जनहानि होने से बच गई। दुर्घटना ग्रस्त कार को स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। कार में सवार लोगों मामूली चोटें भी आई।

      यह भी जानकारी मिली है कि लगभग एक सप्ताह पहले भी इसी स्थान पर हुई दुर्घटना में  मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया था।

      अब यह सबसे मजे की बात यह है कि इस चुनावी समर में लगभग हर रोड पर जिले के आलाधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी दौड़ा कर रहे हैं लेकिन उनकी निगाह ऐसी दुर्घटना वाली जगहों पर नहीं पड़ रही है।

      लोगों का कहना था कि यह हादसा पीडब्ल्यूडी विभाग एवं कार्यदाई संस्था की लापरवाही का नतीजा है जी कि सड़क तो चौड़ी हो गई लेकिन चौड़ी पुलिया का निर्माण नहीं हो सका। सकरी पुलिया होने के नाते यह हादसा होगया, पुलिया की रेलिंग टूटी है इसलिए दिखाई भी नहीं देती।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel