पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक संग आलाकमान के अधिकारियों ने किया योग

विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक ने किया योगा

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक संग आलाकमान के अधिकारियों ने किया योग

रिपोर्ट_ रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात,मीरजापुर

मीरजापुर। नौंवे विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर पतंजलि युवा भारत वह जिला योगासन खेल संघ के संयुक्त तत्वाधान में नगर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला ने पावन वेद मंत्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के  सत्र का शुभारंभ कराते हुए विश्व योग दिवस के प्रोटोकॉल का पूर्ण अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी

साथ ही साथ योग गुरु योगी ज्वाला ने पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा सीओ सिटी परमानंद आए एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापती एवं सीओ मंजरी तथा क्षेत्राधिकारी उमाशंकर के साथ-साथ आलाकमान की विभिन्न अधिकारियों को एवं समस्त प्रशासनिक लोगों को मंडूकासन शशकआसन वक्रासन वज्रासन भद्रासन पश्चिमोत्तानासन चक्कीचालन ताड़ासन कोणासन त्रिकोणासन पादहस्तासन आदि आसनों के साथ-साथ भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम विलोम भ्रामरी एवं उद्गीथ शीतली शीतकारी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए।

कहां की प्राणायाम के अभ्यास से व्यक्ति के जन्म जन्मांतर के रोग दोष एवं पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं तथा आसनों का अभ्यास कर अपने जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ प्रसन्न चित्त एवं समृद्ध बनाकर जीवन को कृतार्थ कर जीवन को सार्थक बना सकते हैं।IMG-20230621-WA0022IMG-20230621-WA0022

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने कहा कि योग आज विश्वव्यापी सर्वव्यापी बन चुका है वर्तमान समय में योग ही एक ऐसा साधन एवं एक ऐसा माध्यम है जहां पर व्यक्ति हर प्रकार की बड़ी से बड़ी व्याधियों से मुक्ति पाकर जीरो बैलेंस से अपने जीवन को स्वस्थ एवं निरोग बना सकता है दूसरा कोई साधन नहीं।


इस अवसर पर विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु योगी भोलानाथ ने कहा कि आने वाला युग योग का ही है इसलिए हमारी आज की युवा एवं नई पीढ़ी के सभी बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ आमजन तथा समस्त लोगों को योगी की महत्ता को स्वीकार कर आज इस विश्व योग दिवस पर प्रत्येक दिन नियमित रूप से योग करने का संकल्प लेकर हमें योग के मार्ग पर चलना चाहिए तथा उसे अपनी जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बनाकर जीवन की महत्ता को स्वीकार करना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा एसपीसिटी श्रीकांत प्रजापति सीओ मंजरी क्षेत्राधिकारी चुनार उमाशंकर के साथ-साथ आर आई रामदुलार यादव भुवन सिंह एवं समस्त आलाकमान के अधिकारियों संग विंध्य योग सेवा धाम ट्रस्ट की मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास युवा भारत जिला योगासन खेल संघ के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी प्रवीण मौर्य करुणानिधि अनिल मौर्य आरती सिंह यादव अनुपम मोहित राजेश महेश दयाशंकर के साथ-साथ विभिन्न आदि लोगों ने पूरी प्रसन्नता व हर्षोल्लास के साथ किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel