पटवारी प्रशिक्षण देने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी आमंत्रित
30 जून तक आवेदन, प्रतिदिन 800 मानदेय

स्वतंत्र प्रभात।
हेमेन्द्र क्षीरसागर। जिला ब्यूरो। मध्यप्रदेश।
बालाघाट। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा चयनित पटवारियों को 04 माह का सैद्धांतिक एवं 02 माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण पटवारी प्रशिक्षण शाला गायखुरी में दिया जाना है। चयनित पटवारियों को प्रशिक्षण देने के लिए निर्धारित मानदेय पर प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है।
इसके लिए सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर या उससे उच्च स्तर के अधिकारी, सेवा निवृत्त राजस्व निरीक्ष, अधीक्षक भू-अभिलेख से 30 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। ऐसे सेवानिवृत्त अधिकारी जिनके विरूद्ध विभागीय जांच या अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलन में ना हो वे प्रशिक्षक के लिए आवेदन कर सकते है।
आवेदन 30 जून 2023 तक कार्यालय कलेक्टर(भू-अभिलेख) में जीपीओ/पीपीओ की छाया प्रति के साथ प्रस्तुत करना होगा। प्रशिक्षक को मानदेय के रूप में 200 रुपये प्रति लेक्चर अधिकतम 800 रुपये प्रतिदिन की दर से दिया जायेगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List