गुपचुप और अन लीगल तरीके से की गई नीलामी को निरस्त कराने को लेकर उप जिलाधिकारी से शिकायत

ग्राम पंचायत मैं जो नीलामी कराई गई है वह नियमानुसार गलत है

गुपचुप और अन लीगल तरीके से की गई नीलामी को निरस्त कराने को लेकर उप जिलाधिकारी से शिकायत

उसे निरस्त कर पुनः नीलामी कराई जाए क्योंकि इस नीलामी में बाहर के ठेकेदारों को बोली लगाने से दूर रखा गया।

स्वतंत्र प्रभात-
 
बीते दिनों 27 जून 2023 को कराई गई नीलामी को लेकर क्षेत्र में लकड़ी के ठेकेदारों ने नाराजगी जताई है जिन्होंने उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मैं जो नीलामी कराई गई है वह नियमानुसार गलत है क्योंकि इस नीलामी में ना तो ग्राम प्रधान मौजूद थी और ना ही ग्राम पंचायत सचिव उसके बावजूद भी सिर्फ अपने चहेतों को बुलाकर महिला ग्राम प्रधान के पति के द्वारा 100 यूकेलिप्टस पेड़ों की नीलामी करवा दी गई।
 
 
जबकी गाटा संख्या में 150 यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हैं और इस नीलामी में बाहरी लकड़ी के ठेकेदारों को नीलामी प्रक्रिया से दूर रखा गया। पूरा मामला बाराबंकी जनपद के हैदर गढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले विकासखंड त्रिवेदीगंज के भििलवल का बताया जा रहा है जहां पर मुस्ताक खान जसवंत सिंह राजेश कुमार आदि सभी लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर उप जिलाधिकारी को अवगत कराया जो नीलामी हुई है।
 
 
उसे निरस्त कर पुनः नीलामी कराई जाए क्योंकि इस नीलामी में बाहर के ठेकेदारों को बोली लगाने से दूर रखा गया। और गुपचुप तरीके से नीलामी करवा दी गई । यह नीलामी की प्रक्रिया किसी भी पेपर में प्रकाशित नहीं करवाई गई थी। जो सिर्फ  ग्राम प्रधान  ने अन लीगल तरीके से करवा दिया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel