पुलिस कप्तान के चहेते कोतवाल पर कार्रवाई कब
सर्राफा व्यवसाई ने लगाई न्याय की गुहार, कोतवाली पुलिस ने दोषी के विरूद्ध नहीं की कोई सुनवाई

देवरिया।
भ्रष्ट्राचार और अपराध पर योगी सरकार जीरो टालरेंस की बात करती है वहीं प्रदेश की देवरिया पुलिस सरकार के जोरो टालरेंस को खुली चुनौती देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। जनपद की कोतवाली पुलिस का यही रवैया है जो अपने विभाग के आला अधिकारियों की बात को दर किनार कर अधिकांश मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है और अपराध मुक्त समाज का दिखावा करती है।
आलम यह है कि निष्पक्ष और ईमानदार पुलिस कप्तान और डीजीपी के बेहतर पुलिसिंग के दावे को भी तार तार करने में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह बाज नहीं आते जिसका नतीजा यह है कि न्याय की गुहार लेकर पीड़ित आए दिन पुलिस के उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाते रहते देखे जा सकते हैं।
मामला है कोतवाली देवरिया के सर्राफा व्यवसाई शिव कुमार वर्मा का। पीड़ित ने बताया कि गत 11 जून को देवरिया शहर निवासी सूरज सिंह ने व्यवसाय के सिलसिले में बुरी नियत रखते हुए अपने घर बुलाकर धोखे से चाय में नशे की गोली मिलाकर हमें निर्वस्त्र कर दिया और हमसे आवश्यक प्रपत्र पर अंगूठा लगवा लिया। घंटो बाद होश में आने पर वहां से निकला और हमने अपनी जांच कराई जिसमें जांच में नशे की पुष्टि पाई गई।
इस मामले में हमने कोतवाल राहुल सिंह को घटना की तहरीर दी परंतु राहुल सिंह ने तहरीर पढ़कर हमारे मुंह पर फेंक दिया और कहा कि मैं जब तक यहां का इंचार्ज रहूंगा कोई कारवाई नहीं करूंगा। शिव वर्मा ने बताया कि जब हमने कारवाई किए जाने की लेकर गुहार लगाई तो राहुल सिंह ने कहा कि ठाकुर की सरकार है।
तुम चले हो एफ आई आर दर्ज कराने। तुम जाकर शासन में मेरी शिकायत कर दो और गाली देकर वहां से भगा दिया। हमने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की परंतु एक माह बीतने जा रहा पुलिस अधीक्षक ने मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया। शहर कोतवाल राहुल सिंह सूरज सिंह जैसे भू माफियाओं से मिले हुए हैं और मेरी जान भी जा सकती है।
ऐसे तमाम मामले हैं जिसमें शहर कोतवाल राहुल सिंह प्राय:चर्चा में बने हुए हैं। आम जन का कहना है कि आखिर क्या कारण है कि पुलिस कप्तान कोतवाल राहुल सिंह के विरूद्ध मामले का संज्ञान नहीं लेते। क्या वास्तव में कोतवाल राहुल सिंह पुलिस कप्तान के चहेते बने हुए हैं। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक से पक्ष लेने का प्रयास किया गया परन्तु खबर लिखे जाने तक पक्ष नहीं मिल सका।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List