बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को लोगों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ।भागकर बचाई जान!

बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को लोगों दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, ।भागकर बचाई जान!

स्वतंत्र प्रभात
 
प्रयागराज ।
 
शहर के जयंतीपुर सुलेमसराय मुहल्ले में गुरुवार दोपहर बिजली विभाग की टीम पर हमला कियागया। कानपुर रोड उपखंड के एसडीओ धर्मेंद्र मौर्य व अवर अभियंताबृजेश यादव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। मोबाइल तोड़ दिया गया।
 
 
घटना उस समय हुई जब दोनों अधिकारी कर्मचारियों के साथबकायेदारों और कटियामारी करने वालों के खिलाफ जांच अभियानचला रहे थे। हमला होते ही एसडीओ और जेई को छोड़कर कर्मचारी भाग निकलेl मौके पर पहुंची धूमनगंज पुलिस ने दोनों को किसीप्रकार बचाया। भीड़ के बीच से निकालकर दोनों को थाने लाया गया।
 
भीड़ भी पीछे-पीछे थाने आ गई कुछ ही देर में खबर पाकरअधिशासी अभियंता बमरौली मनोज गुप्ता समेत विभाग के कईअधिकारी भी थाने पहुंचे।
 
एसडीओ धर्मेंद्र मौर्य व अवर अभियंता बृजेश यादव ने जयंतीपुर सुलेमसराय के रहने वाले जालंधर पटेल समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि दो घरों में करीब 90-90 हजार रुपये का बकाया है। बकाया जमा करने की बात वह उपभोक्ताओं से कह रहे थे, उसी समय जालंधर पटेल पहुंचा और भीड़ जुटाकर उन पर हमला कर दिया। बंधक बनाकर जिंदा जलाने की बात कही गई।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel