गुरुकुल ऐकेडमी,के छात्रों ने विद्यालय को किया गौरवान्वित 

 गुरुकुल ऐकेडमी,के छात्रों ने विद्यालय को किया गौरवान्वित 

 

पलियाकलां- खीरी 


ऐसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर व आई. एस. सी. यू.पी. एण्ड यू.के. द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आयोजित क्रिकेट मैच में गुरुकुल टीमने तीन रनों से बढ़त बनाकर फाइनल में बढ़त अपनी जगह बना ली।

 सीपी विद्या निकेतन, कायमगंज में आयोजित इस प्रतियोगिता में अण्डर-19 टीम गुरुकुल ने फाइनल में जगह बनाई। नसीम, विपुल, शौर्य, कपिल, कुलदीप, अमरजोत, निरंजन, शुभम्, राजन, अर्पित, रोहित, कृष, विवेक, सुखविंदर, अरविंद व जीशान ने अद्भुत खेल प्रदर्शन किया। इसी क्रम में मिर्ज़ापुर में आयो - जिन बॉलीबॉल प्रतियोगिता में अण्डर-14 टीम गुरुकुल के खिलाड़ियों ने बरेली जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए योग्यता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 

लखनऊ बी टीम के साथ खेलते हुए गुरुकुल के खिलाड़ियों ने 25-14 व 25-15 अंकों से विजय हासिल की। निर्भीक वाल जो कि क्रिकेट टीम को ऐस्कॉर्ट कर रहे हैं, जानकारी देते हुए बनाया कि खिलाड़ियों को फाइनल्ड में कदम रखकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है। विद्यालय प्रबंधक  मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष  वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों व टीम कोच विपिन कलवार व वेशराज भदौरिया को बधाई दी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel