धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

अंबेडकर जयंती समारोह में संविधान की अंगीकरण के 75 वर्ष पूर्ण होने के तथ्य पर बल दिया जाएगा।

 धूमधाम से मनाई जाएगी भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती

स्वतंत्र प्रभात 
बलरामपुर
 
संविधान शिल्पी,भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती से एक दिन पूर्व जनपद के सभी नगरीय निकायों, विभिन्न वार्डों,ग्रामपंचायतों आदि में स्थापित डॉ.आंबेडकर पार्कों तथा प्रतिमाओं की, स्वच्छता अभियान चलाकर, साफ सफाई सुनिश्चित की गई।
 
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक टैगलाइन "हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान" के साथ
विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा।
 
इस दौरान संविधान निर्माता ,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के विचारों , आदर्शों पर गोष्ठी एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
 
सभी प्राइमरी , उच्च प्राइमरी विद्यालय , इंटर कॉलेज में प्रभात फेरी, क्विज, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन कराया जाएगा। महिला सशक्तीकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर सेमिनार के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
 
जनपद की सभी ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा । संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए विशेष समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
 
दिनांक 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर जनपद के समस्त सरकारी / अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण किया जाएगा तथा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel