गृहस्वामी के बगैर सूचना के ही लेखपाल द्वारा घर गिरवाने का आरोप

गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई।

गृहस्वामी के बगैर सूचना के ही लेखपाल द्वारा घर गिरवाने का आरोप

लेड़ियारी ,प्रयागराज ।

कोरांव तहसील क्षेत्र के खीरी बाजार में बिना नोटिस व सूचना के ही लेखपाल पर घर गिरवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम और संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई है। खीरी बाजार निवासी महेश प्रसाद केसरी, राकेश कुमार केसरी पुत्रगण घनश्याम केसरी ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि 80 वर्ष पूर्व से आबादी के भूमि पर प्रार्थी का पुश्तैनी मकान बना हुआ था।

 जिसे हल्का लेखपाल सुमित कुमार ने बिना नोटिस व सूचना दिए ही पुलिस बल के साथ विपक्षी विनय कुमार केसरवानी के इशारे पर जबरन जेसीबी मशीन से मेरे घर ढहवा दिया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित भुक्तभोगी ने शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद लेखपाल की मनमानी का आलम रहा कि खीरी थाने में धारा 186, 189, 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है।

 भुक्तभोगी महेश प्रसाद केसरी घनश्याम केसरी ने बताया कि जिस समय ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई उस समय हम लोग घर पर भी मौजूद नहीं थे। किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा जब घर गिराने की बात बताई गई तो हम लोग घर पहुंचे तो उल्टा लेखपाल व पुलिस हम लोगों को डांट रही थी और तब तक घर को गिराया जा चुका था। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel