दिल्ली और नेपाल में भूकंप के जोरदार झटके
Earthquake: नेपाल में मंगलवार दोपहर को भूकंप के दो जोरदार झटके लगे। 25 मिनट के अंतराल पर आए भूकंप की तीव्रता 4.6 और 6.2 मापी गई। इन झटकों का असर दिल्ली में भी हुआ। भूकंप के झटके दिल्ली में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक बयान में कहा है, 'भूकंप की तीव्रता: 6.2, 03-10-2023 को 14:51:04 बजे आया, अक्षांश: 29.39 और देशांतर: 81.23, गहराई: 5 किमी, स्थान: नेपाल।' नेपाल में पहला भूकंप दोपहर 2:25 बजे आया था जबकि दूसरा भूकंप 2:51 बजे आया। भूकंप के झटके दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर के अन्य हिस्सों में महसूस किये गये। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके का पता चला और लोगों ने अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों को खाली कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, 'हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें।' उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में जोशीमठ से लगभग 200 किमी दक्षिणपूर्व और लखनऊ से 280 किमी उत्तर में आधे घंटे के भीतर दो झटके आए। दिल्ली में दूसरे झटके महसूस किए गए। कुछ रिपोर्टों के अनुसार उत्तर प्रदेश के लखनऊ, हापुड़ और अमरोहा में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए।
Comment List