अस्पताल में बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीज, डॉ बोले रोजाना सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीड़ित पहुंच रहे मरीज
On

मिल्कीपुर, अयोध्या। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते तरह-तरह की बीमारी फैलने वाले वायरस पर पनपने लगे हैं। इससे सर्दी जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से मौसम में आए परिवर्तन से सर्दी जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज इमरजेंसी और ओपीडी में 400 से 500 मरीज वायरल फीवर बुखार, सर्दी, जुकाम से ग्रस्त इलाज करने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है की मौसम की अचानक करवट लेते ही लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी होनी शुरू हो गई है। अस्पताल में मुख्य रूप से सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वही ग्रामीण क्षेत्र के प्राइवेट क्लीनिक पर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार सर्दी, खांसी, और बुखार की समस्या लेकर आने वाले लोगों की संख्या में करीब 20-30 तक इजाफा हुआ है।
फिजिशियन डॉक्टर अरविंद मौर्य ने बताया कि मौसम परिवर्तन के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं। डेंगू, बुखार, सर्दी, खांसी के मरीज आ रहे हैं । सर्दी जुकाम से ग्रसित ज्यादा छोटे-छोटे बच्चे अस्पताल आ रहे हैं। डॉ अरविंद मौर्य ने बताया कि खान-पान और रहन-सहन पर तथा फुल कपड़े पहने से डेंगू समेत और बीमारियों के प्रकोप से बचा जा सकता है। बुखार पीड़ितों में मलेरिया के लक्षण भी मिल रहे हैं । बुखार से बचने के लिए मच्छरों से बचें और घर के आस-पास सफाई रखें जिससे मच्छर न पनपें।
बदलते मौसम में सावधानियां रखना ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है इस वक्त जिन व्यक्तियों को सर्दी जुखाम हो रहा जा रहा है ठीक होने में काफी समय लग रहा है। अस्पताल में सभी दवाई उपलब्ध है मरीजों को बाहर से दवा लेने की जरूरत नहीं है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List