मंदिर, पार्क और संगम तट पर बीता साल का पहला दिन, लोगों ने जमकर लिया आनंद!
On

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।।
नए साल का पहला दिन संगम तट पर मौज मस्ती में बीता। मंदिरों और पार्कों में बेकाबू भीड़ रही। चंद्रशेखर आजाद पार्क समेत हाथी पार्क, मिंटो पार्क सहित सिविल लाइंस हनुमत निकेतन, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धपीठ ललिता देवी, कल्याणी देवी, अलोप शंकरी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखी। संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमानजी मंदिर पर भीड़ बेकाबू रही। यहां भोर से ही भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। हनुमानजी के के साथ श्रद्धालुओं श्रीराम जानकी मंदिर, राम दरबार का दर्शन किया।
गंगा किनारे राम घाट पर भगवान श्रीराम के दरबार में हाजिरी लगाई। लोगों ने संगम तट पर ऊंट की सवारी के साथ नौका विहार का आनंद लिया।इसके पहले नए साल की खुशियां और एक नई उम्मीदों के साथ लोगों ने रविवार की आधी रात घरों से लेकर होटल क्लबों तक जी भर कर मस्ती की। रंग- बिरंगे झालरों से सजे होटलों में थर्टी फर्स्ट नाइट पार्टियां देखने लायक थीं। जश्न में बच्चों से लेकर बड़े तक एक साथ झूमते थिरकते रहे। वर्ष 2023 की आखिरी रात को यादगार बनाकर लोगों ने मस्ती और धमाल के बीच इसी तरह नए साल में प्रवेश किया।
शहर के प्रमुख क्लबों, होटलों में रात सात बजे से नए साल के जश्न की पार्टी शुरू हुई। यहां लाइव बैंड, कांटिनेंटल, कॉकटेल, मॉकटेल, स्टार्टर आदि व्यंजनों के साथ लोगों ने पार्टी का लुत्फ उठाया। नए साल की अगवानी में सिविल लाइंस से लेकर चौक तक एक जैसा माहौल रहा। होटलों-क्लबों से लेकर घरों की छतों पर डीजे पर डांस करते नजर आए। होटलों में इस बार रंग-बिरंगी झालरों की सजावट के बीच कॉकटेल पार्टियां हुईं।
नए साल की खुशियों को लोगों ने दिल खोलकर साझा किया। किसी ने अपने गार्डन में दोस्तों के साथ थर्टी फर्स्ट नाइट का इंतजाम किया तो किसी ने होटलों के बंद कमरों में। क्लबों में भी नए साल के आगमन का जश्न खूब बना। साल के पहले दिन सोमवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क, हाथी पार्क, मिंटो पार्क के साथ यमुना बोट क्लब, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के साथ ही संगम तट पर भारी भीड़ उमड़ी। यहां पर किए गए सारे इंतजाम ध्वस्त हो गए। सूर्योदय से पहले ही श्री बड़े हनुमानजी का दर्शन करने के लिए लंबी कतार लग गई थी। संगम पर लोगों ने नौका बिहार के साथ ही ऊंट की सवारी का आनंद लिया। रेती पर लोग फुटबॉल और रैकेट खेलते भी नजर आए। सिविल लाइंस के होटल में नए साल के जश्न में फिल्मी, भोजपुरी गीतों पर युवाओं ने जमकर धमाल मचाया ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List