माफियाओं पर प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई रिपोटे दर्ज मची अफरातफरी
On

स्वतंत्र प्रभात
बरेली
जिलाधिकारी के निर्देशन में उप जिला अधिकारी नवाबगंज नहने राम ने संबंधित थानों में सरकारी जगह पर कब्जा करने दबंगई दिखाने के बाबत में थाना नवाबगंज में 3 एवं क्यों लड़िया में एक मुकदमा दर्ज किया गया है यह कार्यवाही थाना नवाबगंज के गांव बड़ा गांव में पट्टे की जगह पर बलपूर्वक कब्जा करने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश न माने के आरोप में सूरजपाल की शिकायत पर गांव के ही प्यारेलाल पुत्र रामलाल मिश्रीलाल पुत्र रामलाल राकेश पुत्र रामस्वरूप पर जबरन कब्जा करने के आप में धारा 504 506 447 में रिपोर्ट दर्ज की गई है
इसी क्रम में नवाबगंज के गांव लाई खेड़ा मैं बन रही पानी की टंकी के ठेकेदार नाजिम अली निवासी बहेड़ी द्वारा गांव की सीसी एवं खडजा उखाड़ कर फेंकने के बाद उसमें पाइप ना डलवाने से हो रही दिक्कत पर नवाबगंज थाने में ग्राम प्रधान अफजल खान की शिकायत पर धारा 283 में रिपोर्ट दर्ज की गई है इसी क्रम में क्यों लड़ियां थाने पर लिखी गई रिपोर्ट में नहर की पटरी पर जबरन कब्जा करके अपना कारोबार करने के संबंध नहर के शीच पाल प्रदीप सक्सेना की तहरीर पर पुलिस ने सुमेरमल पुत्र खड़क सिंह मनीष नई राकेश नन्हे शाह पुत्र चिराग अली शाह के साथ ही अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध नहर पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है
इसी क्रम में थाना नवाबगंज के गांव ज्योरा मकरंदपुर के संतराम द्वारा अभिलेखों में हेरा फेरी करके वेश कीमती जमीन पर कब्जा करने के संबंध लालाराम की शिकायत पर धारा 420 467 468 471 506 में रिपोर्ट दर्ज की गई है इन रिपोर्ट के दर्ज होने से कबजेदारों में अफरा तफरी मच गई है इससे बचने के लिए अब वह नेताओं के यहां चक्कर काटना शुरु कर दिया है प्रशासन के द्वारा की गई इस कार्यवाही से दबंगों द्वारा किए कार्य पर पीड़ितो को न्याय की आश जग गई है इस के लिए फरियादियों एस डी एम नहने राम गरीबों का हमदर्द वताया और कहा वरना तो शिकायती पत्रों को वृद्धि की टोकरी में डालकर दबंग चली काट रहे थे नहीं होती थी कार्यवाही फरियादी भटकते रहते थे दबंग मौज करते थे
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

24 Apr 2025 17:38:03
कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List