गंगापार में दबंगों ने अधिवक्ता के घर पर लाठी-डंडे व तमंचे के साथ मचाया तांडव!

 गंगापार में दबंगों ने अधिवक्ता के घर पर लाठी-डंडे व तमंचे के साथ मचाया तांडव!

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज।
 सोरांव थाना क्षेत्र में तहसील में वकालत करने वाले एक वकील के घर पर चढ़े दबंगों ने तांडव मचाया। वकील के शिकायत पर बार एसोसिएशन सोरांव के पदाधिकारियों के साथ भुक्तभोगी वकील ने थाने पहुंचकर दबंग किस्म के आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। सोरांव थाना क्षेत्र के बरचनपुर गांव के रहने वाले छात्रपाल सिंह तहसील परिसर में वकालत करते हैं।
 
आरोप है के उन्होंने अपने ही गांव के एक सार्वजनिक जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के बारे में सूचना संबंधित तहसील के अधिकारियों को दिया था। जिससे खुन्नस खाएं गांव के ही दबंग किस्म के राम प्रकाश समेत तकरीबन दर्जन भर दबंगों ने लाठी-डंडा तमंचा लेकर गाली-गलौज देते हुए वकील के घर पर धावा बोल दिया।
 
इस दौरान दबंगों ने वकील के घर के बाहर रखे छप्पर को गिरा दिया और घर में घुस कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। धमकी देते हुए कहा कि विपक्षी पक्ष से यदि किसी मामले व मुकदमे में पैरवी किया तो तुम्हारे साथ तुम्हारे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा।
 
जिससे वकील और उसका परिवार डरा सहमा हुआ है। मामलों को लेकर भुक्तभोगी अधिवक्ता ने सोरांव तहसील पहुंचकर आपबीती बार एसोसिएशन के पदाधिकारी को बताया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बार के पदाधिकारी समेत भुक्तभोगी वकील ने  सोरांव थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कि जा रह है जिसदे, पश्चात कार्रवाई की जायेगी।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel