रस्म अदायगी बनी रामनवमी पर निकली शोभायात्रा

जुलूस में शामिल लोग से अधिक पुलिस व प्रसासन के लोग दिखे

रस्म अदायगी बनी रामनवमी पर निकली शोभायात्रा

त्रिवेणीगंज सुपौल बिहार

सोमवार को बाजार के पंचमुखी मंदिर प्रांगण से रामनवमी के मौके पर  शोभायात्रा निकालीगई।शोभायात्रा में रथ पर विराजमान भगवान श्रीराम,सीता,लक्ष्मण और हनुमान की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। लेकिन आम अवाम में कोई उत्साह नही दिखाई पड़ी।

जबकि पूर्व के सालों में भब्य जुलूस निकाला जाता था।शोभायात्रा की शुरुआत सुबह ग्यारह बजे पंचमुखी मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई जो शहर के मेला ग्राउंड स्थित काली मंदिर,पुरानी बैंक चौक, बस स्टैंड,बड़ी दुर्गा मंदिर,ब्लॉक चौक, जनता रोड,गांधी नगर,वंशी चौक होते हुए पुनः पंचमुखी मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। ।शोभायात्रा में शामिल भक्तगण राम नाम के जयघोष,भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ आगे बढ़ते रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबों एक अजब उत्साह देखने को मिला।

rt

शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल,विशेष कमांडो दस्ते की तैनाती की गई थी,जो शोभायात्रा के साथ चल रहे थे,साथ ही इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की विशेष चौकसी रही। यात्रा मार्ग में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर परिषद की टीमें लगातार सफाई करती रहीं। साथ ही,विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पीने का पानी और शरबत की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान इसमें शामिल पुरोहित,जनप्रतिनिधि,व्यापारी और समाजसेवी आदि ने भाग लेकर आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।


पुरोहित बबलू झा ने कहा कि रामनवमी की यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रही,बल्कि शहर में एकता,भाईचारे और सांस्कृतिक समरसता का संदेश भी लेकर आई। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह,अनुशासन और भक्ति की मिसाल देखने को मिली।

pu
 विधि व्यवस्था के दृष्टिगत एसडीएम शंभूनाथ,डीसीएलआर संस्कार रंजन,एसडीपीओ विपिन कुमार,बीडीओ अभिनव भारती, बीपीआरओ मनीष कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान,थानाध्यक्ष रामसेवक रावत समेत अन्य तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में अमोद कुमार गुप्ता, मुन्ना यादव,रवि कुमार सुमन,शंभू गुप्ता, रंजन सिन्हा,भोला चौधरी,संजय सिंह, आदि शामिल थे। शोभायात्रा में जिप सदस्य पूनम कुमारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां भी शामिल हुई। शोभायात्रा में शामिल युवा हाथों में झंडा लिए और जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। युवाओं में गजब का उत्साह देखा गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel