शादी की घड़ी में आई ठगों की टोली, दूल्हे की खुशियां बन गई बोली

राजस्थान से आए अधेड़ दूल्हे से शादी के नाम पर 55 हजार की ठगी, टॉयलेट के बहाने फरार हुई ‘दुल्हन’

शादी की घड़ी में आई ठगों की टोली, दूल्हे की खुशियां बन गई बोली

जितेन्द्र कुमार "राजेश" त्रिवेणीगंज 


शादी के नाम पर ठगी की एक हैरान करने वाली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां राजस्थान के एक अधेड़ युवक को झांसे में लेकर न केवल 55 हजार रुपए ठग लिए गए, बल्कि नकली शादी कराकर ‘दुल्हन’ को फरार भी करवा दिया गया। ये मामला अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

राजस्थान के बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित सूडसर गांव निवासी 42 वर्षीय जगदीश जाघव उर्फ जगदीशराम जाट शादी के सपने लिए बिहार आए थे। यहां त्रिवेणीगंज के तितूवाहा वार्ड नंबर-10 निवासी संजय सरदार ने उन्हें एक सुंदर लड़की से शादी कराने का लालच दिया। संजय, जो वर्तमान में वार्ड सदस्य है, पहले बीकानेर में मजदूरी करता था और वहीं जगदीश से उसकी पहचान हुई थी।

IMG-20250415-WA0002

जगदीश के अनुसार, संजय सरदार ने 55 हजार रुपए लेकर डपरखा गांव में एक लड़की से शादी करवाई। शादी न रीति-रिवाज से हुई और न ही कोई सामाजिक गवाह था—बस एक बंद कमरे में घूंघट में बैठी लड़की के साथ सिंदूर डालकर रस्म पूरी कर दी गई।

शादी के कुछ ही घंटे बाद नाटकीय मोड़ तब आया जब सिमराही पहुंचने पर ‘नई नवेली दुल्हन’ टॉयलेट का बहाना बनाकर गाड़ी से उतरी और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो दूल्हा, परिजन और दलाल वापस त्रिवेणीगंज लौटे।

IMG-20250415-WA0001

जगदीश ने सोमवार को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि जब उन्होंने दलाल संजय से बात की, तो उन्हें धमकी दी गई। इस मामले में एक महिला की भूमिका भी सामने आ रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि संजय सरदार पहले भी इस तरह की शादियां कर चुका है और यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो गरीब-अशिक्षित लोगों को शादी का सपना दिखाकर ठगता है।

अब पीड़ित दूल्हा और उसके परिजन दोषियों की गिरफ्तारी और गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई है।

ठगी का शिकार बने दूल्हा बोले:
"मुझे लगा कि मेरी शादी हो गई है, लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो लगा जैसे मेरे साथ जिंदगी का सबसे बड़ा मज़ाक हुआ हो।"

जांच के घेरे में वार्ड सदस्य:
संजय सरदार की भूमिका को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह स्थानीय राजनीति में भी हलचल मचा सकता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।    प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel