भाकियू अराजनैतिक ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग

- चकबंदी एवं राहत आयुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल  

भाकियू अराजनैतिक ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग

स्वतंत्र प्रभात मथुरा। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने राहत आयुक्त से मिलकर बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की। एक सप्ताह में मुआवजा न मिला तो प्रदेशभर में जिलाधिकारी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष आगरा राजकुमार तोमर ने बताया कि चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चकबंदी एवं राहत आयुक्त जेएस नवीन कुमार से उनके कार्यालय में मिला।

किसानां की क्षतिग्रस्त फसलों के मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से उत्तर प्रदेश में फैसले बर्बाद हो गई है। एक दर्जन से अधिक जनपद  ओलावृष्टि से प्रभावित है। पूरे प्रदेश में तेज हवाओं एवं बारिश से किसानों की फसल खराब हो गई है। बुंदेलखंड में किसानों की मटर, मसूर, चना, अरहर को भारी नुकसान हुआ है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश से लेकर अवध और पूर्वांचल तक गेहूं,सरसों एवं आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है।

मथुरा से लेकर आगरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, प्रयागराज तक किसानो की आलू की फसल बर्बाद हो गई है। गेहूं में तेज हवा के कारण जमीन में गिर जाने से गुणवत्ता एवं उत्पादन में भारी गिरावट होगी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने सर्वे के लिए संयुक्त टीम बनाकर जिसमें लेखपाल, उपसंभाग अधिकारी कृषि, सांख्यिकी के अधिकारियों द्वारा नुकसान का  आंकलन कराए जाने की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, दिगंबर सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष,धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता,राजकुमार तोमर मंडल अध्यक्ष आगरा शामिल रहे


About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel