सचिव एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 

सचिव एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन 

अमित कुमार शुक्ला

बीघापुर(उन्नाव)। सुमेरपुर उन्नाव विकास खण्ड के बाबू जयशंकर गया प्रसाद महाविद्यालय छांछीराई खेड़ा सुमेरपुर में बृहस्पतिवार 14 मार्च को समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण समारोह आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई एवं विशिष्ट अतिथियों में बीडीओ डॉ संतोष श्रीवास्तव, सीडीपीओ दिनेश प्रजापति, बीईओ अखिलेश वर्मा, समाज सेवी बैजनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की जिम्मेदारियों को अवगत कराया जाना था। 

 कार्यक्रम का शुभारम्भ कम्पोजिट सुमेरपुर की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से आए हुए लोगों का स्वागत किया। आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत में 6-14 वर्ष के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराना, विद्यालय में नामांकित बच्चों का शिक्षकों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना, ग्राम के सभी बच्चों और उनके माता पिता अभिभावकों का आधार बनवाना, बच्चों और उनके माता पिता अभिभावकों के आधार की फोटोकॉपी शिक्षकों को उपलब्ध कराना। सभी बच्चों के माता पिता अभिभावकों को अपना अपना बैंक खाता आधार से सीडेड करने के लिए प्रेरित करना। ग्राम प्रधान एवम् विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा और उसके अभिभावक डीबीटी संबंधित दस्तावेज के कारण वंचित न रहें। विद्यालय प्रबंध समिति एवम् ग्राम प्रधान की जिम्मेदारियां हैं। कार्यक्रम का संचालन एआरपी लोकेश मिश्रा और अशोक सूर्यवंशी ने किया। 

    इस अवसर पर समाज सेवी बैजनाथ सिंह, एडीओ पंचायत हरिओम तिवारी, पीएचसी अधीक्षक नरेंद्र कृष्ण, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह, ब्लॉक मंत्री वरुण मिश्रा, प्र0 शि0 संघ संघर्ष समिति ब्लॉक अध्यक्ष देश दीपक पाण्डेय, प्रधान संघ सुमेरपुर के अध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ऊर्फ प्रिंसू सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक वर्मा, एआरपी आशेन्द्र सिंह, रवि शंकर पाण्डेय, आशीष दीक्षित, कृष्ण मुरारी मिश्रा, अरुणेंद्र प्रताप सिंह, मनीष सिंह, मणि शंकर तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार, रामदेव यादव, हरिओम सिंह, रोहित परिहार, राहुल यादव, आमोद गौतम, योगेश यादव, सुशील द्विवेदी, नीरज कुमार, नमो नारायन श्रीवास्तव, रवी शर्मा, वन्दना दीक्षित, सीमा गुप्ता, सुनीता तिवारी, बिनीता देवी, शीला देवी, सारिका शुक्ला, आराधना सहित विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष सचिव उपस्थित रहे।

एसएमसी अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेश बाजपेई एवम् खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा द्वारा कार्यशाला में पधारे एसएमसी अध्यक्षों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

छात्र-छात्राओं को शिक्षण से संबंधित सामानों के क्रय करने के लिये डीबीटी योजना लागू है 

संगोष्ठी में बताया गया की विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उपयोगार्थ निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी के क्रय से सम्बंधित धनराशि (डीबीटी) प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर क्रय करने के लिए प्रेरित करें।

 

विद्यालय प्रबंध समिति की मासिक बैठक में देखें कि सभी बच्चे यूनीफॉर्म में विद्यालय आ रहे हैं। यदि नहीं तो कारणों पर चर्चा कर सभी को यूनिफॉर्म क्रय करने के लिए प्रेरित करें। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुमेरपुर योगेश बाजपेई ने डीबीटी कार्य की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि सुमेरपुर ब्लॉक को निपुण भारत, कायाकल्प और डीबीटी के माध्यम से जनता को सम्पूर्ण लाभ प्राप्त होगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel