डीजे बजाने को लेकर हुए किशोर की हत्या मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

डीजे बजाने को लेकर हुए किशोर की हत्या मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार

बस्ती ।
 
बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में 22 अप्रैल की रात्रि डीजे बजाने के लिए हुए बवाल में एक किशोर नारायण पुत्र श्री चंद्र उपाध्याय जिसकी उम्र लगभग 14 साल थी उसे लाठी डंडों से मार कर व उसे गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या किए जाने के फरार चल रहे आरोपियों को प्रभारी निरीक्षक रुधौली चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हत्या में शामिल गाड़ी तथा डंडे सहित गिरफ्तार जेल भेजा |
 
 अभियुक्त रविंद्र यादव पुत्र राममिलन यादव,कृष्ण यादव उर्फ नरेंद्र यादव पुत्र विजय यादव,सूरज यादव पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र यादव सभी निवासी निपानिया कला थाना रुधौली कला जनपद बस्ती  
 को श्री चंद्र उपाध्याय पुत्र रामकुमार उपाध्याय निवासी बंधुआ थाना वाल्टर गंज जनपद बस्ती के दिए तहरीर के आधार पर रुधौली पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 105/2024 धारा 302 भारतीय दंड विधान संहिता के अंतर्गत फरार चल रहे उपरोक्त तीनों आरोपियों को घटना में प्रयुक्त टाटा पंच वाहन डी एल 9सी बी बी 1990 तथा दो डंडों के साथ छपिया पुल के पास गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया |

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel