कडी निगरानी के बीच संपन्न हुई अंग्रेजी व सामाजिक विषय की परीक्षा

कडी निगरानी के बीच संपन्न हुई अंग्रेजी व सामाजिक विषय की परीक्षा

स्वतंत्र प्रभात आरपी तिवारी 
इटियाथोक,गोण्डा। इटियाथोक विकासखंड के परिषदीय विद्यालय में कड़ी निगरानी के बीच वार्षिक परीक्षा कराई जा रही है। वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नये गांव का पड़ताल किया गया। तो विद्यालय के तीन कक्षा में कुल 155 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे थे। सभी छात्र-छात्राओं को टाट पट्टी पर लाइन से बिठाकर प्रत्येक छात्र के आगे व पीछे अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों को बिठाया गया था ताकि कोई भी बच्चा एक दूसरे का नकल न कर सके।
 
प्रधानाध्यापक शोभा जंक्शन ने बताया कि परीक्षा दो पाली में संपन्न कराई जा रही है। प्रथम पाली में सुबह 9:15 से 11:45 तक सामाजिक विषय की परीक्षा कराई गई इसके बाद दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा 12.15 से 2:45 पर संपन्न हुई। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न करने के लिए प्रत्येक कक्षा में दो शिक्षकों की तैनाती की गई थी। कोई बच्चा एक दूसरे की नकल न कर सके इसके लिए आगे पीछे अलग-अलग कक्षाओं के छात्र  छात्राओं को बिठाया गया था। मौके पर सहायक अध्यापक प्रेमनाथ सोनी, सुमन, दीप्ति बंसल, अनुदेशक महेश शुक्ला व खुशबू शुक्ला उपस्थिति रही।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel