स्टांप विक्रेता और एडीओ पंचायत की बाइकें टकराई,एडीओ पंचायत ने स्टांप विक्रेता को पीटा

स्टांप विक्रेता और एडीओ पंचायत की बाइकें टकराई,एडीओ पंचायत ने स्टांप विक्रेता को पीटा

विशेष संवाददाता 

अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील परिसर स्थित सीसी रोड पर एडीओ पंचायत मिल्कीपुर एवं स्टांप विक्रेता की बाइकों में भिड़ंत हो गई इसके बाद गुस्साए एडीओ पंचायत ने अपने सहकर्मी के साथ मिलकर स्टांप पर विक्रेता उदय राज की जमकर पिटाई कर दी।

वाकया देख गुस्साए अधिवक्ताओं ने सहायक विकास अधिकारी को दौड़ा लिया। जिससे खौफ खाए एडीओ पंचायत एसडीम के अहलमद फौजदारी कक्ष में जाकर छुप गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम कार्यालय कक्ष घेर लिया व शोर शराबा करने लगे।

मामले की जानकारी पाकर इनायतनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम राजीव रतन सिंह सहित क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने नाराज व उग्र अधिवक्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 11 बजे सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव अपने सहकर्मी एडीओ एजी रामसहाय गौतम के साथ बाइक से एसडीएम कार्यालय जा रहे थे। वह पुराने ट्रेजरी ऑफिस के पास पहुंचे थे कि बगल से अधिवक्ता भवन को जाने वाले सीसी मार्ग से आ रहे स्टांप विक्रेता उदय राज यादव की बाइक आपस में टकरा गए। इसके बाद गुस्साए सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र कुमार राव ने स्टांप विक्रेता की पिटाई शुरू कर दी।

यह सब वाकया देख तहसील में मौजूद अधिवक्ता भारी संख्या में पहुंच गए और वह पंचायत कर्मी पर बिफर पड़े। माजरा भांप वीडियो पंचायत एसडीएम कार्यालय में जाकर छुप गए।

उधर गुस्साए अधिवक्ता कार्यालय में छिपे पंचायत कर्मी को बाहर निकालने की जिद पर अड़ गए। प्रशासनिक अधिकारियों एवं भारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका और पुलिस ने स्टांप विक्रेता सहित पंचायत कर्मियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष से कोई भी तहरीर नहीं मिली है। तहरी मिलते ही मुकदमा कायम दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel