हरदोई हेरिटेज कप का छठा मैच : जयपुरिया इलेवन ने दर्ज़ की 4 विकेट से जीत
On

हरदोई। हेरिटेज कप का छठा मैच जयपुरिया इलेवन व रामकली क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया। टॉस रामकली क्रिकेट अकादमी के कप्तान जॉनसन ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामकली क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। रामकली क्रिकेट अकादमी की तरफ से आकाश पासवान ने 57 रन, सौरभ सिंह ने 38 रन, प्रतीक गुप्ता ने 25 रनो का योगदान किया। जयपुरिया इलेवन की तरफ से आकाश अवस्थी ने पांच विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जयपुरिया इलेवन की टीम ने 37 ओवर मे 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जयपुरिया इलेवन की तरफ से आकाश त्रिपाठी ने नाबाद 88 रन, आकाश अवस्थी ने 49 रनों का योगदान किया। रामकली क्रिकेट अकादमी की तरफ से नरेंद्र कुमार व उज्ज्वल ने 2, 2 विकेट लिए तथा रजत ने 1 विकेट लिया तथा 1 खिलाड़ी रन आउट हुआ। इस प्रकार इस मैच में जयपुरिया इलेवन ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से जयपुरिया इलेवन के आकाश अवस्थी व आकाश त्रिपाठी को मिला।
अंपायरिंग शिवम मिश्रा व मोo हफीज ने तथा स्कोरिंग सूरज तिवारी ने की। मैच के दौरान अर्जित मित्तल, लकी गुप्ता, हर्ष अग्रवाल, राधा कृष्ण गुप्ता व राना शुक्ला आदि मौजूद रहे। कल इस प्रतियोगिता का सातवां मैच सुबह 8:00 बजे से खेला जाएगा। ये जानकारी सूर्य प्रताप सिंह ने दी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List