आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान जारी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान जारी

मोहम्मदी खीरी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम डॉ0 अवनीश कुमार व खण्ड शिक्षाधिकारी शशांक सिंह के निर्देश पर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नंदापुर के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शचीन्द्र नारायण दीक्षित ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। 

जहां पर हर एक व्यक्ति को मतदान का अधिकार है,जिसके माध्यम से हम अपनी सरकार व नेतृत्व का चुनाव करते है।निर्भीक निडर होकर मतदान दिवस 13 मई को बढ़कर इस कार्य मे भाग लीजिए और लोकतांत्रिक व्यवस्था और मूल्यों को मजबूती प्रदान कीजिये।यह अवसर प्रत्येक मतदाता को पांच वर्ष बाद ही प्राप्त होता है।बच्चो ने जागरूकता रैली में नारे लगाकर अधिकाधिक मतदान का संदेश भी दिया।इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक राजीव विमल,नरेंद्र कुमार,रामप्रताप,कमलेश कुमार, मनोज,लालाराम,महेंद्र कुमार, कल्लू,मनोज आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष