एक साल से नहीं है गांव में बिजली तो लगा दिया मतदान बहिष्कार का बैनर

- अप्रैल 2023 से नहीं है गांव में बिजली,केवल खंभे लगाए गाएं

एक साल से नहीं है गांव में बिजली तो लगा दिया मतदान बहिष्कार का बैनर

बांदा। जब मतदान नजदीक आया तो अधिकारी भी अनसुनी में लग गए जिसके चलते गांव के लोगों मतदान से बहिष्कार का बैनर लगा दिया है और कह दिया है की अगर हमारे घरों में बल्ब नहीं जलेंगे तो हम लोग मतदान भी नहीं करेंगे।
मामला अकबरपुर पावर हाउस के आजीतपुर गांव का है जहां के लगभग 180 मतदाता है और ये महुआ ब्लाक के सरसवाह ग्राम पंचायत का एक पुरवा है जहां पर  गांव के गांधू तिवारी ने बताया की अप्रैल 2023 में जब जोरदार तूफान आया था यहां खंभे गिर गए थे तब केवल खंभे लगा दिए गए थे। 

लेकिन आज तक हमारे यहां लाइन नहीं खींची गई है जिसके चलते हमारे गांव में अंधेरा रहता है और हमारे यहां बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते अगर हमारे यहां 19 मई तक बिजली नहीं जली तो हम लोग मतदान नहीं करने जाएंगे जिसको लेकर मतदान बहिष्कार का बैनर लगा रखा है। वहीं एस डी ओ वरुण शुक्ला ने बताया की वहां पर वैसे एक लाइक गई है और बिजली चल रही है लेकिन अगर ऐसी बात है तो हम अभी व्यवस्था कराते हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।