दरिंदे अफसर की गिरफ्तारी कर जल्द से जल्द चार्जसीट लगाए पुलिस देर करने पर हो सकती है हत्या ..... पीड़िता
इस भीषण गर्मी में जब पीड़िता मेडिकल के लिए जिला अस्पताल गयी तो उसने महिला सिपाही कमलेश से कहा मुझे बहुत प्यास लगी नल से पानी पी आए कमलेश सिपाही ने थप्पड़ मार दिया पानी पीने नहीं दिया यह दरिंदगी की मिशाल पेश की।।
On

लखीमपुर-खीरी । पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कोतवाली सदर के अंतर्गत महेवागंज चौकी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने बताया की पीड़िता का अश्लील वीडियो बना जीवन को बर्बाद करने वाले दरिंदे अफसर पुत्र गुलाम हुसैन निवासी ग्राम लकहा थाना पढ़ुआ लखीमपुर खीरी के विरुद्ध पीड़िता ने मुं.अ.सं 0414/2024, धारा 376(2)(n),314,506 कोतवाली सदर में एफआईआर दर्ज कराई।पीड़िता का मेडिकल 161,164 के बयान भी हो गये लेकिन अभी तक दरिंदे अफसर की गिरफ्तारी नहीं हुई है पीड़िता ने बताया अफसर काफी शातिर व सर्कस किस्म का व्यक्ति है जो एफ आर लगवा लेने की खुली धमकी दे रहा है अफसर ने पीड़िता के मायके वालों को धन देकर अपने जाल में फंसा रखा है।एहसानों में दबे मायके वाले अफसर के इशारे पर चलते हैं अफसर ने पीड़िता के घर वालों से पीड़िता को उल नदी में फेंकवाने की कोशिश की गई पीड़िता महेवागंज चौकी गयी पीड़िता की लिखा-पढ़ी हुईं तब परिजनों ने रखा पीड़िता न घर की रही न घाट की रही पीड़िता 27-मई-2024 को पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलने गई जहां से महिला सीओ ने पीड़िता को वन स्टाप सेंटर भेज दिया।
वन स्टाप सेंटर में पीड़िता 11 दिन रही जहां पर प्रीती ठाकुर महिला सिपाही वन स्टाप सेंटर,कमलेश महिला सिपाही कोतवाली सदर ने खूब मारा पीटा तथा घटना महेवागंज की होते हुए पुलिस पीड़िता को उसके ससुराल सेमरा ले गयी वहां सास नंद पति ने पुलिस के सामने खूब गाली दी पुलिस का सेमरा ले जाने का कारण पूछने पर कोतवाली सदर में तैनात महिला सिपाही कमलेश ने काफी मारा पीटा डराया धमकाया की अगर पत्रकारों पास गयी तो वह हाल करेंगे तेरी रूह काप उठेगी पीड़िता वन स्टाप सेंटर में बेहोश होकर गिर गई उसके बाद पीड़िता के भाई गुफरान को बुला कर महिला सिपाही ने कमलेश सिपाही ने भाई से कहा इसे घर ले जाओ मोबाइल तुम रखो अगर घर से निकले मुझे फ़ोन करना इतना मारना की चल न पाए
महेवागंज चौकी कोतवाली का मैं संभाल लूंगी महिला सिपाही कमलेश की सह मिलने से भाई काफी गदगद हो गया जिसका परिणाम भुगता जब पीड़िता ने भाई से मोबाइल मांगा तो भाई ने कमलेश सिपाही को फ़ोन मिलाया कहा मार पीट कर घर में डाल दो भाई ने गर्दन पर चढ़ कर पेट लात पेशाब करने वाली जगह पर लात-घूंसे मारे पीड़िता चौकी महेवागंज गयी तब भाई ने मोबाइल दिया और महेवागंज पुलिस ने पीड़िता को घर भेजा भाई कुछ नहीं बोला बाप ने खाना नहीं देने दिया खूब गालियां दी और पीड़िता के कपड़े जला दिया और आइंदा घर में न घुसने को कहते हुए घर से निकाल दिया पीड़िता का कहना है न घर जाएगी न वन स्टाप सेंटर कहीं नहीं जाएगी भीख मांग कर केस की पैरवी कर किराए पर कहीं रह लेगी।पीड़िता ने बताया दरिन्दा अफसर अपने मकसद में कामयाब न हो पाए केस में एफ आर पुलिस से न लगवा पाए पीड़िता मरते दम तक लड़ती रहेगी उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले दरिंदे अफसर को सबक़ सिखाकर रहेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Apr 2025 22:24:36
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
राज्य

Comment List