सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष ने की दोबारा नीट परीक्षा कराए जाने की मांग
On

बस्ती। समाजवादी छात्र सभा बस्ती के जिलाध्यक्ष अजय यादव ने नीट परीक्षा की सीबीआई जांच वह दोषियों पर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन भेजा। अजय यादव के कहा कि नीट परीक्षा के आयोजन व परिणाम से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार सामने आ गया है। एनटीए, नीट यूजी परीक्षा की प्रक्रिया तथा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जाँच हो तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाय।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर आखिर एन टीए क्या छिपाना चाहती थी..।मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच सदेह है। नीट यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थीं। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थी। नीट यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का सदेह है इसलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई (CBI) होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से व जाँच दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गड़बड़िया हुई हैं। उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध ब्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है। ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी छात्र सभा ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई तथा पुनः परीक्षा कराने की मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

24 Apr 2025 17:38:03
कानपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 25 अन्य लोगों...
अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
22 Apr 2025 14:18:30
ईसाइयों के जगतगुरु पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत का राष्ट्रिय ध्वज 3 दिन के लिए झुका देखकर मैं भ्रम...
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List