महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव रथ यात्रा समिति द्वारा टूण्डला में भव्य रथ यात्रा निकाली गई
हजारों श्रद्धालुओं ने की भागीदारी, जगह-जगह हुआ भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम

विवेक शर्मा ब्यूरोचीफ टूण्डला
टूण्डला-
गुरुवार को 1008 महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव रथ यात्रा समिति द्वारा टूण्डला में भव्य रथ यात्रा निकाली गई जिसमें जैन समाज का उत्साह देखते बनता था हर वर्ष महावीर भगवान की शोभा यात्रा ऐसे ही उत्साह और भव्यता से निकाली जाती है यह यात्रा दीपा चौराहे से होकर प्रारंभ होती है और शांतिनाथ मंदिर एटा रोड पर जाकर इसका समापन होता है। इस दौरान कई जगह यात्रा में यात्रियों के लिए स्वागत जलपान का भी पूरा जैन समाज द्वारा ध्यान रखा जाता है और सर्व समाज का इसमें सहयोग प्राप्त होता है।
गुरुवार को रथ यात्रा महोत्सव में कई गणमान्य जैसे टूण्डला के विधायक प्रेमपाल धनगर, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष भंवर सिंह ठेकेदार, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र सचिन जैन, जसवीर प्रसाद जैन,वीरेंद्र जैन, बलवीर जैन कोल्ड, सुभाष जैन ठेकेदार, ओम प्रकाश जैन, कमलेश जैन ,नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, रथ यात्रा समिति अध्यक्ष दिव्यांश जैन, मुख्य संयोजक तरुण जैन, उपाध्यक्ष मुकेश जैन बॉबी, निर्देशन राजीव जैन चंदा, महामंत्री प्रिंस जैन कोषाध्यक्ष सम्यक जैन, वीरेंद्र सिंह, रिंकू उपाध्याय, समुद्रगुप्त जैन, पंकज जैन, राजू जैन, संदीप जैन सरिया, सुरेंद्र जैन एडवोकेट, अग्रजजैन, विपिन जैन, टिंकू जैन और समस्त जैन समाज इस यात्रा में मौजूद रहा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List