जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान का हुआ आयोजन
On
अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड हाईस्कूल,इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि व जिलाधिकारी निशा अनंत ने हाईस्कूल,इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को टैबलेट, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल व चेक देकर सम्मानित किया है,
जिसमें इंटरमीडिएट के छात्र गुलाब चौहान तथा विवेक पटेल को रुपए 1-1 लाख की धनराशि का चेक तथा इंटरमीडिएट के 9 छात्र- छात्राओं क्रमशः अंजली चौरसिया, जसवंत कुमार, श्रेया तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, शुभम कुमार वर्मा, सुमित तिवारी, मोहम्मद अयान, हर्ष पांडे व श्रद्धा दुबे को रुपए 21-21 हजार का चेक तथा हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं क्रमशः सौरभ सिंह, आराधना शुक्ला, अबू जैद, समीक्षा सिंह, सेजल, अंकित मौर्या, आदित्य चौरसिया, यशी सोनकर, प्राची सिंह, आस्था पांडे व सुभी को रुपए 21-21 हजार का चेक, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया तथा उत्तीर्ण सभी मेधावियों को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसे सभी छात्र-छात्राओं ने देखा एवं सुना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ने उत्तीर्ण सभी मेधावियों तथा उनके माता-पिता, गुरुजनों को बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं से आगे भी कड़ी मेहनत करने की अपील किया। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष व जिलाधिकारी को शील्ड देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सात्विक श्रीवास्तव सहित मेधावी छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक व गुरुजन उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अब हाईकोर्ट जज पदोन्नति के लिए सुप्रीमकोर्ट की दौड़ लगाते हैं। कपिल सिब्बल।
28 Oct 2024 16:53:50
ब्यूरो प्रयागराज/ नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि...
अंतर्राष्ट्रीय
श्रीलंका ने 17 गिरफ्तार भारतीय मछुआरों को वापस भेजा
21 Oct 2024 17:31:10
International Desk श्रीलंका ने अपने जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में गिरफ्तार 17 भारतीय मछुआरों को वापस भेज दिया...
Comment List