ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु

जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु

शिकोहाबाद। भदान रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति चलती ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मैनपुरी के थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव दिहुली निवासी उम्मेद सिंह(55) भदान रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई, जिससे उम्मेद सिंह मंगलवार शाम सात बजे ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
 
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मृत्यु की जानकारी जीआरपी शिकोहाबाद को मिली। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उधर व्यक्ति के पास से मिले मोबाइल फोन से उसकी शिनाख्त हुई। जानकारी होते ही मृतक के स्वजन चीख पुकार करते हुए फिरोजाबाद अस्पताल पहुंच गये। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel